क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व IAS का नौकर एक ही रात में बन गया लाखों का मालिक, सच आया सामने तो जाना पड़ा जेल

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक पूर्व IAS का नौकर एक ही रात में लखपति बन गया। नौकर की इस उपलब्‍धि पर IAS और उनका पूरा परिवार खुश थे। लेकिन जब लखपति बनने के वजह पता चली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया और नौकर अब सलाखों के पीछे है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाना पुलिस ने 1970 बैच के आईएएस सुभाष मजूमदार के नौकर को गिरफ्तार किया है। पूर्व अफसर ने अपने नौकर सत्यभान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व अफसर ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसके नौकर ने अनुपम नगर स्थित घर के पीछे की 2450 वर्गफीट की जमीन को राज बिल्डर से चोरी छिपे सौदा कर 11 लाख रुपए लिए बयाना ले लिया।

पूर्व IAS का नौकर एक ही रात में बन गया लाखों का मालिक, सच आया सामने तो जाना पड़ा जेल

जब उसे इसके बारे में पता चला तो उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पूर्व आईएएस ने पुलिस को बताया है कि आरोपी नौकर सत्याभान ने 15 सालों तक उसके यहां नौकर का काम किया। इस दौरान घर के सभी लोगों का विश्वास जीतकर बैंक के क्रेडिट कार्ड और खाते से निकाले करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा रकम निकाल लिए। जब इसके बाद भी मन नहीं भर तो 2450 वर्ग फीट की जमीन को धोखे से दूसरे को बेच दिया। पुलिस ने बताया कि आईएएस अफसर सुभाषचंद मजूमदार (78) की पत्नी माया मजूमदार की मृत्यु वर्ष 2005 में ही हो गई थी। मजूमदार के दोनों बेटे सोमनाथ मजूमदार केंद्रीय कर्मचारी हैं और अलग-अलग शहरों में र‍हते हैं।

इसे भी पढ़ें- न आयरनमैन न ही सुपरमैन, दिल्‍ली की गलियों में घूमता है 'मटका मैन', गरीबों की प्‍यास बुझाना है उसका कामइसे भी पढ़ें- न आयरनमैन न ही सुपरमैन, दिल्‍ली की गलियों में घूमता है 'मटका मैन', गरीबों की प्‍यास बुझाना है उसका काम

मजूमदार बुजुर्ग होने की वजह से नौकर सत्यभान तिवारी पर ही निर्भर थे। सत्‍यभान ही बैंक से लेकर एटीएम सभी का संचालन करता था। पीडि़त अफसर ने बताया कि जुलाई 2018 में मेरे बड़े पुत्र सोमनाथ मजूमदार तथा छोटा पुत्र विश्वनाथ मजूमदार मुझसे मिलने रायपुर आए। तब पता चला की जमीन को धोखे से कोर स्टॉम्प पेपर में दस्तखत करा फर्जी इकरारनामा बना लिया था। पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि आईएएस अफसर मजूमदार छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2001 में प्रमुख सचिव के पद पर रहते हुए रिटायर्ड हुए थे।

Comments
English summary
Chhattisgarh: Former IAS's servant arrested in fraud case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X