क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम, आज विधायक दल की बैठक में होगा ऐलान

Google Oneindia News

रायपुर। पहले मध्य प्रदेश, फिर राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम इस पर माथापच्ची का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद सभी को इसी का इंतजार है कि आखिर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक इस दौरान सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज नेता बैठक में शामिल थे। माना जा रहा है कि बैठक में सीएम पद को लेकर फैसला ले लिया गया है। वहीं इस मुलाकात से पहले ही सीएम पद के दावेदारों ने कहा कि राहुल गांधी मुख्यमंत्री पद को लेकर जो भी फैसला लेंगे वो सभी को मान्य होगा। बताया जा रहा कि सीएम पद के नाम का ऐलान रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में होगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- तीन राज्यों में हार गए भाजपा के तीन दर्जन से ज्यादा मंत्री, दो वित्त मंत्री भी ढेर </strong>इसे भी पढ़ें:- तीन राज्यों में हार गए भाजपा के तीन दर्जन से ज्यादा मंत्री, दो वित्त मंत्री भी ढेर

रायपुर में होगी विधायक दल की बैठक

रायपुर में होगी विधायक दल की बैठक

शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम पद के चारों दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू विशेष विमान से रायपुर लौटेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी होंगे। सभी नेताओं के पहुंचने के बाद रायपुर के राजीव भवन में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

सीएम पद के दावेदारों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

सीएम पद के दावेदारों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

विधायक दल की बैठक को लेकर प्रदेश के सभी विधायकों को रायपुर में ही रुकने को कहा गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद का नाम फाइनल होने के बाद सभी नेता राजभवन पहुंचेंगे और राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह कहा था कि विधायकों की सहमति से फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला पार्टी आलाकमान ही ले।

विधायकों ने आलाकमान पर छोड़ा है फैसला

विधायकों ने आलाकमान पर छोड़ा है फैसला

बता दें कि 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है, उन्हें 68 सीटें मिली हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने ये चुनाव लड़ा। ऐसे में उनका नाम सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। वहीं दावेदारों में पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव का भी नाम शामिल है, इनके अलावा डॉ. चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के नाम पर भी चर्चा हुई है। फिलहाल ये माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम को लेकर फैसला ले लिया है, बस इंतजार औपचारिक ऐलान का है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश चुनाव: इन 9 में से 6 सीटें कांग्रेस को नहीं मिली होतीं तो शिवराज ही होते सीएम </strong>इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश चुनाव: इन 9 में से 6 सीटें कांग्रेस को नहीं मिली होतीं तो शिवराज ही होते सीएम

Comments
English summary
Chhattisgarh election result 2018: chief minister may announce in congress Legislative party meeting raipur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X