क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ सीएम बघेल बोले- नियमों का पालन नहीं होगा तो लॉकडाउन से नहीं बचा जा सकता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा है। उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा कि कोरोना महामारी में एहियात बहुत जरूरी है। अगर हम सुरक्षा और बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति से नहीं बचा जा सकता है। ऐसे में सभी मास्क पहने, बार बार हाथ धोते रहे, लोगों से दूरी बनाये रखे, भीड़भाड़ करने से बचे। प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लॉकडाउन से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन महामारी को देखते हुए फैसले लेने पड़ते हैं।

chhattisgarh cm bhupesh baghel over coronavirus situation in state and lockdown decision

बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में कोरोनो संक्रमण अन्य राज्यों के मुकाबले नियंत्रण में जरूर है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। यह सब अनलॉक के दौरान सावधानी और बचाव के उपाय नहीं अपनाने के कारण हुआ है। छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों का रिकवरी दर बेहतर है और मृत्यु दर काफी कम है। हम देश के अनेक राज्यों से बेहतर कर रहे है। फिलहाल राज्य में रोजाना पांच हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। शीघ्र ही इसे बढ़ाकर दस हजार तक करने का लक्ष्य है।

Recommended Video

Unlock 3 Guidelines : Night Curfew खत्म, Gym खुलेगा लेकिन School, Metro पर पाबंदी | वनइंडिया हिंदी

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे डॉक्टर पूरे समर्पण से कोरोना मरीजों का ईलाज कर रहे है। इलाज के बाद अब तक बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके है। राज्य के आठ क्षेत्रीय और 22 जिला स्तरीय अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। सभी कोविड अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, वीटीएम और जरूरी दवाईयों के पर्याप्त संख्या में इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।

डॉक्टरों के विरोध की खबरों को लेकर बघेल ने कहा, मुझे जानकारी मिली है कि कुछ स्थानों पर लोग सैंपल लेने जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के दल का विरोध कर रहे है, उन्हें जाँच करने से रोक रहे हैं। ये ठीक नहीं है, मेरा आपसे निवेदन है कि आप स्थिति की गंभीरता को समझे। ये सब आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए है। हमें स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करना चाहिए।

आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद और रक्षाबंधन आ रहे हैं। आप सबको इन पर्व की शुभकामनाएं लेकिन त्योहाकर मनाते समय कोरोना महामारी का भी ध्यान रखें। हमें अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए भीड़भाड़ करने से बचना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब स्थिति की गंभीरता को समझेंगे और कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग देंगे।

छत्तीसगढ़: पशु पालकों से गोबर खरीदने की योजना को भूपेश कैबिनेट की मंजूरीछत्तीसगढ़: पशु पालकों से गोबर खरीदने की योजना को भूपेश कैबिनेट की मंजूरी

Comments
English summary
chhattisgarh cm bhupesh baghel over coronavirus situation in state and lockdown decision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X