क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chhattisgarh Budget 2020: भूपेश बघेल के बजट में युवाओं, किसानों के लिए अहम घोषणाएं, कोई नया कर नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को विधानसभा में अपनी सरकार का बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में किसानों और युवाओं के लिए कई घोषणाएं हैं। बजट का अहम ऐलान राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत है। वहीं कोई नया कर भी बजट में नहीं लगाया गया है। बतौर वित्तमंत्री बघेल ने विधानसभा में बजट पेश किया। ये उनका दूसरा बजट है।

chhattisgarh budget 2020 cm bhupesh baghel big announcement

मुख्यमंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत 'सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्..' श्लोक से की। मुख्यमंत्री ने 1 लाख 2 हजार 907 करोड़ का बजट पेश किया है, ज पिछली बार से 7 हजार करोड़ ज्यादा का है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने 17.34 लाख किसानों को कर्ज माफ किया है। बजट की बड़ी घोषणाएं-

किसानों के धान अंतर की राशि प्रदान करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कृषक जीवन ज्योति योजना में 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों को निशुल्क बिजली दी जाएगी।

मनरेगा के लिए 1603 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं, 1176 बायोगैस संयंत्र की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही, नल कनेक्शन के लिए जल जीवन मिशन योजना शुरू की जाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

भूपेश बघेल ने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है। यह बजट पूर्णतः जन कल्याण को समर्पित है।

राज्य में 9 पॉलिटेक्निक कॉलेजों का अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही, प्रत्येक जिले में हर साल युवा महोत्सव कराया जाएगा। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए 61 नए छात्रावास खोले जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस पर हर साल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव होगा।

पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के दौरान फ्री आवासीय सुविधा के लिए 10 पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बनाए जाएंगे।

सरगुजा और बस्तर संभाग और कोरबा के लिए जिला संवर्ग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड गठन किया जाएगा।

बजट में बेमेतरा, जशपुर, धमतरी और अर्जुंदा, बालोद में हॉर्टीकल्चर कॉलेज और लोरमी में एग्रीकल्चर यूनिविर्सिटी बनाए जाने की घोषणा भी की है। रायपुर स्थित इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर कॉलेज में फूड टेक्नोलॉजी शुरू की जाएगी। बेमेतरा और तखतपुर में डेयरी कॉलेज खोलने की घोषणा बजट में की है। इसके साथ ही, धमधा में फिशरीज पॉलिटेक्निक बनाया जाएग।

9 पशु क्लीनिक को अपग्रेड किया जाएगा। 12 नए पशु क्लीनिक और 5 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की स्थापना की जाएगी। संत गुरु घासीदास की जन्मस्थली ग्राम गिरौदपुरी, बलौदाबाजार में गुरुकुल विद्यालय बनाया जाएगा।

सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर और तखतपुर में गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्‌टी, नगरनार, तिल्दा में आईटीआई खोले जाएंगे।

बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नियमों में बदलाव किया है। इसमें अंत्योदय राशनकार्ड वाले परिवारों को 5 लाख रुपए और सामान्य राशन कार्ड वाले परिवारों को 50 हजार रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा को शामिल किया गया है। इसके लिए अस्पतालों में सिर्फ राशनकार्ड दिखाना होगा। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार ने 20 लाख रुपए तक देने की घोषणा की है।

राज्य के सभी परिवारों को पीडीएस प्रणाली में शामिल किया गया है। एपीएल कार्ड धारकों को भी अब 10 रुपए प्रति किलो चावल दिया जाएगा। इसमें राज्य के 56 लाख कार्ड धारकों को फायदा होगा।

अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इलाकों के प्रति परिवार महीने में 2 किलो चना दिया जाएगा। वहीं, बस्तर में प्रति परिवार 2 किलो गुड़ मुफ्त में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के लिए पांच करोड़ आवंटित किए गए हैं। अमृत मिशन योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्मार्ट सिटी योजना के लिए 396 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

बजट में एक साइबर पुलिस थाना, तीन स्मार्ट पुलिस थाना, 5 नए थाने, 10 चौकी और पांच पुलिस अनुविभाग कार्यालय का भवन निर्माण करने और जेलों की व्यवस्था में सुधार हेतु जेल सुधार आयोग का गठन की घोषणा की गई है।

राहुल बोले- सोशल मीडिया पर वक्त खराब करने की जगह कोरोना वायरस से निपटने पर ध्यान दें पीएमराहुल बोले- सोशल मीडिया पर वक्त खराब करने की जगह कोरोना वायरस से निपटने पर ध्यान दें पीएम

Comments
English summary
chhattisgarh budget 2020 cm bhupesh baghel big announcement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X