क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: कांग्रेस सदस्य हंसे तो रोने लगे भाजपा विधायक, मंत्री को कहे अपशब्द

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को काफी हंगामा हुआ। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक के सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा अपमान की बात कहते हुए रोने लगे। उन्होंने मंत्री शिव डहरिया को अपशब्द कहते हुए कहा कि हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है। इस पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष के सदस्यों पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और वेल में पहुंचकर नारेजाबाजी शुरु कर दी।

सत्ता पक्ष के सदस्य हंसे

सत्ता पक्ष के सदस्य हंसे

मंगलवार को अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल के भाषण के दौरान हंगामा करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। वॉकआउट के कुछ देर बाद जब विपक्ष के सदस्या वापस सदन में लौटे तो सत्ता पक्ष की ओर से किसी के हंसने की आवाज आई। इस पर प्रदेश के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनका अपमान किया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इसे अपमानजनक बताते हुए कहा कि हमारी खिल्ली उड़ाना सदन और अध्यक्ष का अपमान है।

रोने लगे अग्रवाल

रोने लगे अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर सदन में उन पर हंसा जाएगा तो ये ठीक परंपरा नहीं होगी। जिसके बाद विपक्ष वेल में उतरकर विरोध करने लगा। काफी हंगामे के बाद कार्रवाई दोबारा शुरू हुई तो संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यदि सदन के किसी सदस्य को ठेस पहुंचा हो तो मैं संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते पहले खेद व्यक्त करता हूं। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि हम पर जिस तरह से हंसा गया वो अपमान करने वाला है, 29 सालों के अपने विधायकी में ऐसा अपमान कभी नहीं देखा। इस दौरान बृजमोहन रोने लगे। उन्होंने शिव डहरिया को कहे शब्दों पर भी खेद जताते हुए कहा कि मैंने भी वो कहा जो मुझे नहीं कहना चाहिए था। सदन के सदस्यों का ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए।

अगले बजट में किसानों के लिए जाएगा 10 हजार करोड़, यह हक है उनका: सीएम भूपेश बघेलअगले बजट में किसानों के लिए जाएगा 10 हजार करोड़, यह हक है उनका: सीएम भूपेश बघेल

बघेल विपक्ष पर बरसे

बघेल विपक्ष पर बरसे

अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिय। उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष के सदस्यों की बात गंभीरता से सुनीं लेकिन विपक्ष सीनियर नहीं है। विपक्ष के सदस्यों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल रहे। उन्होंने वेल में बैठकर विरोध जताया।

<strong>अगले बजट में किसानों के लिए जाएगा 10 हजार करोड़, यह हक है उनका: सीएम भूपेश बघेल</strong>अगले बजट में किसानों के लिए जाएगा 10 हजार करोड़, यह हक है उनका: सीएम भूपेश बघेल

Comments
English summary
chhattisgarh bjp brijmohan agrawal clash with minister shiv dahariya in assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X