क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाटरफॉल में नहाते हुए डूबने लगे पति तो बचाने कूदीं पत्नियां, चारों की डूबकर मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सोमवार शाम को दो नवविवाहित जोड़ों की डूबकर मौत हो गई। बगनच्चा वाटरफॉल में डूबने से इनकी मौत हुई। दोनों कपल घूमने के लिए यहां आए थे। वाटरफॉल में नहाते हुए अपने पतियों को डूबते देख महिलाओं ने भी पानी में छलांग लगा दी लेकिन वो खुद को भी नहीं बचा पाईं। चारों पानी में डूब गए। इसी साल मार्च में चारों की शादी हुई थी।

चारों के शव बरामद हुए पुलिस ने बताया है कि कोरिया के बड़काबहरा गांव के बगनच्चा जलप्रपात में सोमवार को पिकनिक मनाने गये दो दंपतियों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने चारों शव बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2- पतियों को बचाने में पत्नियां डूबीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले 26 साल के मोहम्मद ताहिर पत्नी साइना परवीन (21) के साथ कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में अपने ससुराल आया था। सोमवार को ताहिर और साइना तथा साइना के भाई नियाजऔर उसकी पत्नी सना परवीन बगनच्चा जलप्रपात पर घूमने के लिए गए थे। यहां नियाज और ताहिर नहाने के लिए पानी में उतर गए। नहाने के दौरान नियाज और ताहिर गहरे पानी में डूबने लगे। जिसे देख दोनों की पत्नियां भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गईं। चारों गहरे पानी में डूब गए। 3- किसी को नहीं चला डूबने का पता ये चारों जब डूबे तो किसी को पता नहीं चला। कुछ देर बाद इन लोगों का सामान देख लोगों को शंका हुई तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। देर शाम पुलिस की टीम ने रेस्क्यू टीम भेजा और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया।

पुलिस ने बताया है कि कोरिया के बड़काबहरा गांव के बगनच्चा जलप्रपात में सोमवार को पिकनिक मनाने गये दो दंपतियों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने चारों शव बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले 26 साल के मोहम्मद ताहिर पत्नी साइना परवीन (21) के साथ कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में अपने ससुराल आया था। सोमवार को ताहिर और साइना तथा साइना के भाई नियाजऔर उसकी पत्नी सना परवीन बगनच्चा जलप्रपात पर घूमने के लिए गए थे।

यहां नियाज और ताहिर नहाने के लिए पानी में उतर गए। नहाने के दौरान नियाज और ताहिर गहरे पानी में डूबने लगे। जिसे देख दोनों की पत्नियां भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गईं। चारों गहरे पानी में डूब गए।

ये चारों जब डूबे तो किसी को पता नहीं चला। कुछ देर बाद इन लोगों का सामान देख लोगों को शंका हुई तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। देर शाम पुलिस की टीम ने रेस्क्यू टीम भेजा और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया।

<strong>कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी का भावुक संबोधन, कहा- मैं बेहद आहत हूं और पद छोड़ने को तैयार हूं</strong>कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी का भावुक संबोधन, कहा- मैं बेहद आहत हूं और पद छोड़ने को तैयार हूं

Comments
English summary
Chhattisgarh 2 women die trying to save drowning husbands in Koriya district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X