क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से भी ऊंची होगी भारत की ये प्रतिमा, 3 साल में बनकर होगी तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन किया। 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' अभी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो कि 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से लगभग दो गुना ऊंची और चीन के स्प्रिंग टेंपल बुद्धा मंदिर से 177 फीट ऊंची है। भले ही ये दुनिया में अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा है लेकिन आप जानकर ताज्जुब होगा अगले तीन साल में इससे भी ऊंची एक प्रतिमा तैयार हो जाएगी। अनुमान के मुताबिक अगले तीन साल में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से भी ऊंची एक और प्रतिमा का निर्माण हो जाएगा, जो कि सरदार पटेल की प्रतिमा से करीब 40 मीटर ऊंची होगी। आखिर किसकी होगी ये प्रतिमा और कहां हो रहा है इसका निर्माण कार्य बताते हैं आगे...

<strong>इसे भी पढ़ें:- अलग पार्टी बनाने के पीछे कुंडा के विधायक राजा भैया का ये है दांव, क्या बदलेंगे समीकरण </strong>इसे भी पढ़ें:- अलग पार्टी बनाने के पीछे कुंडा के विधायक राजा भैया का ये है दांव, क्या बदलेंगे समीकरण

सरदार पटेल से भी ऊंची होगी शिवाजी की प्रतिमा

सरदार पटेल से भी ऊंची होगी शिवाजी की प्रतिमा

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से भी ऊंची प्रतिमा निर्माण कार्य भारत में ही हो रहा है, जिसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में रखी थी। ये प्रतिमा छत्रपति शिवाजी महाराज की होगी, जिसका निर्माण मुंबई के गिरगांव चौपाटी के पास होगा। जानकारी के मुताबिक इस प्रतिमा की ऊंचाई 210 मीटर होगी। माना जा रहा है कि इसके निर्माण में 3800 करोड़ की लागत आएगी, वहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 2300 करोड़ रुपए की लागत में बना है।

लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट

लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाली कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड को ही छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। मार्च 2018 में कंपनी प्रदेश की देवेंद्र फणनवीस सरकार ने कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया। माना जा रहा है कि 2021 में इस प्रतिमा के निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने मार्च 2018 में शिवाजी के प्रतिमा निर्माण की जानकारी विधानसभा में दी थी।

शिवाजी की प्रतिमा में क्या होंगी खूबियां

शिवाजी की प्रतिमा में क्या होंगी खूबियां

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' में गुजरात सरकार ने सरदार पटेल की सीधी खड़ी प्रतिमा बनाई है जबकि शिवाजी की प्रतिमा में घोड़े और तलवार की ऊंचाई को भी जोड़ा जाएगा। शिवाजी की प्रतिमा जहां बनाई जा रही है वहां आस-पास म्यूजियम, थिएटर, अस्पताल और हेलीपैड बनाया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। शिवाजी का ये मेमोरियल करीब हैक्‍टेयर में बनाया जाएगा।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ी खास बातें

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़ी खास बातें

सरदार पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देश ही नहीं दुनिया में अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसकी ऊंचाई 182 मीटर है। गुजरात के केवाडिया में सरदार सरोवर बांध से 3.32 किलोमीटर दूर पर इसे बनाया गया। सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्म भूषण पुरस्कार विजेता राम वी. सुतार ने इस प्रतिमा को डिजाइन किया। लार्सन एंड टूब्रो और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने मिलकर इस प्रतिमा का निर्माण किया। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए देशभर से लोहा इकट्ठा किया गया। निर्माण कार्य में करीब 4,000 मजदूर लगाए गए। इसमें 2989 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आई है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- इस सीट पर पहली बार कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर लगाया दांव, ये है वजह </strong>इसे भी पढ़ें:- इस सीट पर पहली बार कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर लगाया दांव, ये है वजह

Comments
English summary
Chhatrapati Shivaji Statue will be tallest from Sardar Vallabhbhai Patel Statue of Unity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X