क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chhapaak trailer Out: कौन हैं लक्ष्मी अग्रवाल, जिनके साथ हुई थी वो घिनौनी हरकत?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, फिल्म में लीड रोल दीपिका पादुकोण कर रही हैं, मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में विक्रांत मैसी भी अहम किरदार में हैं, फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है, सिनेमाघरों में छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

चलिए विस्तार से जानते हैं लक्ष्मी अग्रवाल को, जिनके जीवन पर आधारित है ये फिल्म

एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी ने पेश की मिसाल

एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी ने पेश की मिसाल

दरअसल एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी शक्ति की जीती-जागती मिसाल हैं, उनका चेहरा दरिंदों ने तेजाब से बिगाड़ तो दिया मगर उनके हौसलों का बाल त‍क बांका नहीं कर सके। आज लक्ष्मी देश में एसिड अटैक की शिकार लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं।

यह पढ़ें: Chhapaak के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फूट-फूट कर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण, मेघना ने लगाया गलेयह पढ़ें: Chhapaak के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फूट-फूट कर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण, मेघना ने लगाया गले

एक इनकार की मिली इतनी बड़ी सजा

एक इनकार की मिली इतनी बड़ी सजा

लक्ष्मी के साथ ये घिनौनी वारदात इसलिए हुई थी क्योंकि लक्ष्मीने उस शख्स के शादी के प्रपोजल ठुकरा दिया था। लक्ष्‍मी ने बताया था कि 22 अप्रैल 2005 की सुबह लगभग 10 बजकर 45 पर वो दिल्‍ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके खान मार्केट में एक बुक स्‍टोर पर जा रही थी कि तभी वो अधेड़ इंसान अपने छोटे भाई की गर्लफ्रेंड के साथ आया और उसे धक्‍का दे दिया। धक्‍का लगते ही वो सड़क पर गिर गईं और उस युवक ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया। लक्ष्‍मी ने बताया कि भगवान का शुक्र रहा कि मैंने उसके हमले को भांपते हुए अपनी आंखों को तुरन्त हाथ से ढक दिया था जिसके कारण मेरी आंखे बच पाई और आज मै आप लोगों को देख और समझ पा रही हूं।

'आईना देखकर डर जाती थी मैं'

'आईना देखकर डर जाती थी मैं'

लक्ष्‍मी ने बताया था कि अटैक के बाद वो 2 महीने से ज्‍यादा समय तक राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती रहीं। अस्‍पताल से निकलने के बाद घर आकर जब उन्‍होंने शीशा देखा तो उन्‍हें एहसास हो गया कि उनकी जिंदगी अब उजड़ चुकी है, मुझे आईने से डर लगने लगा था।


मर्दों से नफरत हो गई थी लेकिन फिर मुझे आलोक मिला...

लक्ष्‍मी ने बताया कि वो लंबे समय तक पुरुषों से नफरत करती रहीं, वो प्रेम भरे गीत तो गाया करती थीं मगर उनके शब्द उनके लिए खोखले थे। उनका ये नजरिया तब तक रहा, जब तक वो आलोक दीक्षित से नहीं मिली थीं। मालूम हो कि आलोक दीक्षित कानपुर के रहने वाले हैं और पत्रकार रह चुके हैं। उनकी मुलाकात लक्ष्मी से तेजाब हमलों को रोकने की एक मुहिम के दौरान हुई और फिर उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। अब ये दोनों दिल्ली के पास एक इलाके में रहते हैं और अपने छोटे से दफ्तर से मिल कर तेजाब हमलों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, लक्ष्मी ने आलोक से शादी नहीं की है क्योंकि वो आलोक पर खुद को थोपना नहीं चाहतीं, अगर कल को आलोक किसी और के पास जाना चाहें तो वो जा सकते हैं, वो रिश्तों के बंधन में उन्हें नहीं बांधना चाहती हैं।

यह पढ़ें: जानिए 'फांसी' की सजा सुनाने के बाद जज क्यों तोड़ देते हैं पेन की Nib, क्या है नियम?

Comments
English summary
Film Chhapaak, Deepika Padukone will be seen playing the role of Malti who is an acid attack survivor. The film is based on the life events of Laxmi Agarwal, who was attacked with acid by a 32-year-old man at 15.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X