क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chhapaak: रंगोली ने बयां किया दर्द, कहा- एक आंख और एक ब्रेस्ट पूरी तरह से खराब है मेरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' को लेकर चर्चित हैं, मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, जिसे किसी की नफरत का शिकार होना पड़ा था, इस फिल्म ने मशहूर अभिनेत्री कंगना की बड़ी बहन रंगोली के दर्द को भी सामने ला दिया है, जो कि एसिड की जलन को साल 2006 में झेल चुकी हैं।

एसिड शरीर की आत्मा को भी जला देता है: रंगोली

एसिड शरीर की आत्मा को भी जला देता है: रंगोली

कुछ वक्त पहले डीएनए को दिए गए एक इंटरव्यू में रंगोली ने उस दर्द के बारे में बताया था, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई थी, रंगोली ने कहा था एसिड अटैक एक नार्मल एक्सीडेंट नहीं होता है, इस अटैक के बाद उन्होंने जो झेला है वो भगवान किसी दुश्मन को भी ना झेलाएं, एसिड का दर्द केवल शरीर पर ही नहीं बल्कि आत्मा पर भी होता है।

यह पढ़ें: Chhapaak: 14 साल बाद कंगना की बहन ने बताया-किसने फेंका था उस पर तेजाब?यह पढ़ें: Chhapaak: 14 साल बाद कंगना की बहन ने बताया-किसने फेंका था उस पर तेजाब?

'मेरी एक आंख और एक ब्रेस्ट पूरी तरह से खराब'

'मेरी एक आंख और एक ब्रेस्ट पूरी तरह से खराब'

रंगोली ने कहा था एसिड अटैक की वजह से उनकी एक आंख की नंबे प्रतिशत रोशनी जा चुकी है और उनका एक ब्रेस्ट भी खराब हो चुका है, रंगोली ने कहा था एसिड की वजह से उनकी शरीर की नसें तक प्रभावित हुई थीं, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होती थी, उन्हें 57 सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

यह पढ़ें: जानिए सुर्खियों में क्यों हैं 'मोस्ट हेटेड गर्ल' खिताब से नवाजी गईं Airtel 4G गर्ल साशा छेत्री?यह पढ़ें: जानिए सुर्खियों में क्यों हैं 'मोस्ट हेटेड गर्ल' खिताब से नवाजी गईं Airtel 4G गर्ल साशा छेत्री?

'प्लास्टिक सर्जरी कोई वरदान नहीं'

'प्लास्टिक सर्जरी कोई वरदान नहीं'

ये तो केवल शारीरिक कष्ट था लेकिन जब वो अपनी इस हालत और अपने मां-बाप की ओर देखती थीं तो उन्हें खुद से नफरत होती थी, रंगोली ने कहा था कि प्लास्टिक सर्जरी कोई वरदान नहीं है, जो आपको नया रूप दे देगी, इसमें आपकी जांघों की स्किन को ही आपके बर्निंग प्लेस पर लगाया जाता है, वो दर्द असहनीय था।

'खुद से नफरत हो गई थी, कई महीनों तक आईना नहीं देखा था'

रंगोली ने कहा था कि इस हादसे के बाद उन्होंने कई महीनों तक आईना ही नहीं देखा था, उन्हें खुद से डर लगने लगा था, ये वो दौर था जिसे वो कभी चाहकर भी भूल नहीं सकती हैं, उस वक्त कंगना का संघर्ष चल रहा था, हमने उस वक्त मानसिक, शारीरिक और आर्थिक हर तरह का प्रेशर झेला था।

रंगोली ने देश की लड़कियों से की थी ये अपील

रंगोली ने देश की लड़कियों से की थी ये अपील

रंगोली ने देश की लड़कियों से अपील की थी वो अपनी हर बात मां-बाप से शेयर करें, ये उन्हें मजबूती देगा और अपने खिलाफ होने वाली हर गंदी हरकत के खिलाफ वो आवाज उठाएं, वो कमजोर नहीं हैं, ये उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए।

यह पढ़ें: Deepika at JNU: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए मनोज तिवारी, कहा -वो हैं देशभक्त सुपरस्टारयह पढ़ें: Deepika at JNU: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए मनोज तिवारी, कहा -वो हैं देशभक्त सुपरस्टार

Comments
English summary
I have lost 90% vision in one of my eyes, I have a dysfunctional breast after Acid attack said Rangoli Chandel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X