क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दीपिका की 'छपाक' पर आया कोर्ट का फैसला, लक्ष्मी की वकील ने दायर की थी याचिका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट का ये आदेश एसिड एटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील रहीं अपर्णा भट्ट की याचिका पर आया है। कोर्ट ने कहा है कि फिल्म छपाक में अपर्णा भट्ट का भी उल्लेख किया जाना चाहिए।

अपर्णा के पक्ष में आया फैसला

अपर्णा के पक्ष में आया फैसला

बता दें अपर्णा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने दावा किया था कि वह लक्ष्मी अग्रवाल की कई वर्षों तक वकील रही हैं। लेकिन इस फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। हालांकि अब कोर्ट का फैसला अपर्णा के पक्ष में आया है। बता दें ये फिल्म लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है।

लक्ष्मी के किरदार में दिखेंगी दीपिका

फिल्म में लक्ष्मी का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है, जिसमें उनका नाम मालती है। दीपिका पादुकोण की ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। जिसका टाइटल ट्रैक 3 जनवरी को ही रिलीज हुआ है। फिल्म के टाइटल ट्रैक की बात करें तो इस गाने में गुलजार के लिरिक्स हैं और अरिजीत सिंह की खूबसूरत आवाज है। लोगों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है।

फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया

फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया

जब छपाक का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब दीपिका को देखकर लोग हैरान रह गए। दीपिका की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया। लोगों को फिल्म के ट्रेलर में कहानी हूबहू असली लगी। हालांकि इससे पहले फिल्म के कॉपीराइट को लेकर भी डायरेक्टर मेघना गुलजार को परेशानी देखनी पड़ी थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपना पक्ष रखा और कहा कि सच्ची घटना की स्क्रिप्ट पर किसी का कॉपीराइट नहीं होता है।

लक्ष्मी पर 2005 में हुआ था हमला

लक्ष्मी पर 2005 में हुआ था हमला

इस फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका के साथ नजर आएंगे। विक्रांत ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर आलोक दीक्ष‍ित का किरदार निभाया है। साल 2005 में लक्ष्मी अग्रवाल पर दिल्ली के खान मार्केट में नदीम खान और तीन अन्य ने एसिड अटैक किया था। 'छपाक' फिल्म इसी घटना पर आधारित है। लक्ष्मी पर एसिड अटैक करने वाले का नाम फिल्म में बाबू उर्फ बशीर खान है।

दीपिका पादुकोण को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर के ट्वीट वायरल, बोले- 'याद रखना किस घर से आती है वो....'दीपिका पादुकोण को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर के ट्वीट वायरल, बोले- 'याद रखना किस घर से आती है वो....'

Comments
English summary
filmmaker should recognize name of petitioner in the film said delhi court on petition of laxmi agarwal former lawyer aparna bhatt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X