क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेखक चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया को दी ये सलाह

लेखक चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया को दी ये सलाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लेखक चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की मीडिया कवरेज पर संयम बरतने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि जब देश बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनमें से एक है कोरोनोवायरस संकट और दूसरा इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर विवाद चर्चा में हैं। उन्‍होंने कहा की सुशात केस में मीडिया को समय बरतना चाहिए।

लेकिन हमें भारत की भी परवाह करनी है..

लेकिन हमें भारत की भी परवाह करनी है..

एनडीटीवी को दिए गए साक्षात्‍कार में लेखक चेतन भगत ने कहा कि "सुशांत के लिए पूरे सम्‍मान के साथ मैं कहना चाहता हूं कि मैं उन्‍हें बहुत प्‍यार करता था, मैं अपने करियर के लिए उनका बहुत अहसानमंद हूं। जो भी हुआ हो लेकिन '3 इडियट्स' के बाद मेरी कोई मूवी शुरू नहीं हो पा रही थी। तब ऐसे में सुशांत ने मुझे बचाया था, सो, कृपया कोई भी यह नहीं कह सकता कि मुझे सुशांत की परवाह नहीं, लेकिन हमें भारत की भी परवाह करनी है.. लेकिन हमें भारत की भी परवाह करनी होगी। हम महीनों-महीनों तक इसे (सुशांत प्राइम टाइम इश्‍यू नहीं बना सकते..।

कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान- बॉलीवुड सितारों का हुआ नारकोटिक टेस्ट तो कई A लिस्टर पहुंच जाएंगे जेलकंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान- बॉलीवुड सितारों का हुआ नारकोटिक टेस्ट तो कई A लिस्टर पहुंच जाएंगे जेल

अब शीर्ष एजेंसी हमें इस केस की जांच के लिए मिल गई लेकिन...

अब शीर्ष एजेंसी हमें इस केस की जांच के लिए मिल गई लेकिन...

भगत की 2004 में लिखी पुस्तक 'फाइव प्वाइंट समवन' युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। NDTV को चेतन ने बताया कि वर्ष 2013 में बनी फिल्‍म 'काई पो चे' में सुशांत मुख्य अभिनेता में से एक थे। चेतन भगत ने कहा कि "हम सुशांत केस की एक अलग जांच एजेंसी चाहते थे, हमें वो मिल गई है। हमें शीर्ष एजेंसी, शीर्ष लोग मिल गए हैं। अब हर बार जब लोग इस पहेली के लिए अलग-अलग सुराग चाहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी हासिल करने जा रहा है।"

Recommended Video

Sushant Singh Case: Rhea Chakraborty बोलीं- अब मैं भी चाहती हूं आत्महत्या कर लूं | वनइंडिया हिंदी
यह कोई कहानी नहीं है, यह वास्तविक जीवन है

यह कोई कहानी नहीं है, यह वास्तविक जीवन है

हाल ही में थ्रिलर 'वन अरेंज्‍ड मर्डर' लिखने वाले लेखक चेतन भगत ने कहा " वर्तमान समय में हर देश के साथ इकोनॉमी की समस्‍या है। प्रत्येक जिम्मेदार देश इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है हमें अपना ध्यान वापस स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। यह केस (सुशांत) बहुत ही मनोरंजक है। इसमें सब कुछ है। कथित हत्या, शायद एक आत्महत्या, शायद फिल्म सितारे, सभी कान्‍सपरेसी थ्‍योरी और सियासत, लेकिन यह कितना भी दिलचस्प हो, यह कोई कहानी नहीं है। यह वास्तविक जीवन है और आपको सबूत प्राप्त करने हैं। या तो आप सीबीआई को अपना काम करने दें या कहें कि आपको सीबीआई की आवश्यकता नहीं है। आप आज रात टीवी पर खुद ही इस मामले को सुलझा सकते हैं। हम इकोनॉमी की ओर बढ़ें, वैक्सीन, इसे हम कैसे वैक्सीन वितरित करने जा रहे हैं, हम फेस-3 के ट्रायल, एक्‍जाम्‍स को कैसे रोक सकते हैं।

सुशांत से लोगों ने फायदा उठाया

सुशांत से लोगों ने फायदा उठाया

बता दें कुछ दिनों पहले चेतन भगत ने कहा था कि सुशांत से लोगों ने फायदा उठाया चेतन ने इंटरव्यू में कहा था कि यह फैक्ट कि सुशांत इंडस्ट्री के अंदर से नहीं थे और उनके साथ उस तरह से व्यवहार नहीं किया गया था, जो होना चाहिए था। इसने उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत भावुक और दिल से कमजोर था और इसी वजह से हर कोई उसका उपयोग कर रहा था। चेतन ने कहा, मैं सुशांत से बात करता रहता था। उन्होंने 'रेवोल्यूशन 2020' करने का फैसला किया था, ये फिल्म उनकी लिखी पुस्तक पर आधारित है। हालांकि, यह अब संभव नहीं है।

'विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया था'

'विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया था'

तब चेतन ने ये भी बताया था कि उनके करियर को फिर से जिंदा करने के पीछे एक्टर सुशांत सिंह और अभिषेक कपूर का बहुत बड़ा योगदान हैं। कोई भी उनकी इस कहानी पर फिल्म नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि यह गुजरात के गोधरा दंगों पर आधारित थी। तभी अभिषेक कपूर ने ये तय किया कि हम फिल्म तो बनाएंगे, लेकिन इसमें नए कलाकार को कास्ट करेंगे। उस वक्त सुशांत के लिए ये फिल्म करना काफी जोखिम भरा था, क्योंकि ये कोई प्रेम कहानी नहीं थी लेकिन उसने काम किया। चेतन ने अपनी बात करते हुए कहा कि विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें बहुत तंग किया था और वो काफी परेशान रहने लगे थेचेतन भगत ने तब ये भी कहा था कि 'विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया था'

सीबीआई कर रही इस केस की जांच

सीबीआई कर रही इस केस की जांच

बता दें 34 वर्षीय बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। एक महीने से अधिक समय के बाद, उनके पिता केके सिंह ने बिहार में एक मामला दर्ज किया, जिसमें सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर उन्हें आर्थिक रूप से धोखा देने और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक्‍टर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। एक्‍टर के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और उसके परिवार पर अपने बेटे को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। जिसकी अब सीबीआई और ईडी जांच एंजेन्सियां जांच कर रही हैं।

Comments
English summary
Chetan Bhagat urges media to be restrained in Sushant Singh Rajput case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X