क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला लेखक का आरोप, चेतन भगत ने चुराई 'वन इंडियन गर्ल'

राइटर और रिसर्चर अनविता वाजपेयी का आरोप है कि अक्टूबर 2016 में आई भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को उनकी शॉर्ट स्टोरी से चुराया गया है।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बेंगलुरु की रहने वाली लेखक अनविता बाजपेयी ने जाने-माने लेखक चेतन भगत पर उनके साहित्य को चुराकर किताब में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ये आरोप भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को लेकर है। जिसको लेकर बाजपेयी ने बेंगलुरु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कोर्ट ने 'वन इंडियन गर्ल' की बिक्री पर अस्थाई रूप से रोक लगाने का आदेश भी दे दिया है।

महिला लेखक का आरोप, चेतन भगत ने चुराई 'वन इंडियन गर्ल'

राइटर और रिसर्चर अनविता वाजपेयी का आरोप है कि अक्टूबर 2016 में आई भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को उनकी शॉर्ट स्टोरी से चुराया गया है। वाजपेयी का कहना है कि 2014 में उनकी किताब 'लाइफ, ऑड्स ऐंड एंड्स' प्रकाशित हुई थी। यह किताब राधिका नाम की एक लड़की और उसकी जिंदगी, परिवार, बॉयफ्रेंड्स आदि पर आधारित थी। जबकि 2016 में भगत का उपन्यास 'वन इंडियन गर्ल' आया, जिसमें बहुत सी चीजें उनक स्टोरी से मिलती हैं।

 नई दिल्ली। बेंगलुरु की रहने वाली लेखक अनविता बाजपेयी ने जाने-माने लेखक चेतन भगत पर उनके साहित्य को चुराकर किताब में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ये आरोप भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को लेकर है। जिसको लेकर बाजपेयी ने बेगंलुरु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कोर्ट ने 'वन इंडियन गर्ल' की बिक्री पर अस्थाई रूप से रोक लगाने का आदेश दिया है। राइटर और रिसर्चर अनविता वाजपेयी का आरोप है कि अक्टूबर 2016 में आई भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को उनकी शॉर्ट स्टोरी से चुराया गया है। वाजपेयी का कहना है कि 2014 में उनकी किताब 'लाइफ, ऑड्स ऐंड एंड्स' प्रकाशित हुई थी। यह किताब राधिका नाम की एक लड़की और उसकी जिंदगी, परिवार, बॉयफ्रेंड्स आदि पर आधारित थी। जबकि 2016 में भगत का उपन्यास 'वन इंडियन गर्ल' आया, जिसमें बहुत सी चीजें उनक स्टोरी से मिलती हैं। वाजपेयी ने कोर्ट में दाखिल हलफनामे में दोनों किताबों की समानताओं का विस्तार से जिक्र करते हुए 'वन इंडियन गर्ल' की बिक्री पर रोक लगवाई है। वाजपेयी ने फरवरी में चेतन भगत से किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने और क्षतिपूर्ति के तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की थी। चेतन के इसका जवाब ना देने पर जाने पर वाजपेयी ने कोर्ट का रुख किया।

वाजपेयी ने कोर्ट में दाखिल हलफनामे में दोनों किताबों की समानताओं का विस्तार से जिक्र करते हुए 'वन इंडियन गर्ल' की बिक्री पर रोक लगवाई है। वाजपेयी ने फरवरी में चेतन भगत से किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने और क्षतिपूर्ति के तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की थी। चेतन के इसका जवाब ना देने पर जाने पर वाजपेयी ने कोर्ट का रुख किया। वहीं चेतन भगत ने तमाम आरोपों को सिरे से खिराज कर दिया है और साहित्य चोरी की बात को बेबुनियाद कहा है।

 नई दिल्ली। बेंगलुरु की रहने वाली लेखक अनविता बाजपेयी ने जाने-माने लेखक चेतन भगत पर उनके साहित्य को चुराकर किताब में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। ये आरोप भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को लेकर है। जिसको लेकर बाजपेयी ने बेगंलुरु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कोर्ट ने 'वन इंडियन गर्ल' की बिक्री पर अस्थाई रूप से रोक लगाने का आदेश दिया है। राइटर और रिसर्चर अनविता वाजपेयी का आरोप है कि अक्टूबर 2016 में आई भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को उनकी शॉर्ट स्टोरी से चुराया गया है। वाजपेयी का कहना है कि 2014 में उनकी किताब 'लाइफ, ऑड्स ऐंड एंड्स' प्रकाशित हुई थी। यह किताब राधिका नाम की एक लड़की और उसकी जिंदगी, परिवार, बॉयफ्रेंड्स आदि पर आधारित थी। जबकि 2016 में भगत का उपन्यास 'वन इंडियन गर्ल' आया, जिसमें बहुत सी चीजें उनक स्टोरी से मिलती हैं। वाजपेयी ने कोर्ट में दाखिल हलफनामे में दोनों किताबों की समानताओं का विस्तार से जिक्र करते हुए 'वन इंडियन गर्ल' की बिक्री पर रोक लगवाई है। वाजपेयी ने फरवरी में चेतन भगत से किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने और क्षतिपूर्ति के तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की थी। चेतन के इसका जवाब ना देने पर जाने पर वाजपेयी ने कोर्ट का रुख किया।
Comments
English summary
Chetan Bhagat Accused Of Plagiarising One Indian Girl by anvita bajpai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X