क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्नई में बिक रही 'बिल्ली बिरयानी', छुड़ाई गईं 12 बिल्लियां

एक स्थानीय के मुताबिक पोंगल के अगले दिन उनकी बिल्ली बाहर गई तो फिर ढूंढने पर भी नहीं मिली। इस तरह के कई मामले आने और बालाजी नगर के निवासियों की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई

By Vikash
Google Oneindia News

Recommended Video

Chennai: Mutton, Chicken Biryani नहीं अब बिकने लगी है Cat Biryani | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बिरयानी का स्वाद तो आप बड़े ही मौज से लेते हैं। लेकिन आपसे अगर ये कहा जाए कि जो बिरयानी आप खा रहे हैं उसमें बिल्ली का मांस मिला हुआ तो शायद आपका पूरा स्वाद खराब हो जाएगा। ताजा खुलासे के मुताबिक चेन्नई के कई इलाकों में 'बिल्ली बिरयानी' बेची जा रही है। चेन्नै पुलिस ने एक दर्जन बिल्लियों को खतरे से बाहर निकाला है। इनको बिरयानी बनाने के मकसद से चुराया गया था। शुक्रवार को पुलिस की एक टीम ने कई इलाकों जैसे अवाडी, पल्लावरम, पूमजोहिल, तिरुमुल्लाईवोयल और कन्निकापुरम में छापेमारी के बाद तिरुमुल्लाईवोयल से 12 बिल्लियां बरामद कीं।

 बंजारे बिल्लियों को जाल में फंसाते हैं

बंजारे बिल्लियों को जाल में फंसाते हैं

एक स्थानीय के मुताबिक पोंगल के अगले दिन उनकी बिल्ली बाहर गई तो फिर ढूंढने पर भी नहीं मिली। इस तरह के कई मामले आने और बालाजी नगर के निवासियों की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई। पीपल्स ऑफ ऐनिमल्स संस्था के को-फाउंडक श्रीराणे पेरेइरा ने बताया, 'बंजारे बिल्लियों को जाल में फंसाते हैं और उनके मांस को रोड के किनारे ठेले वालों को बेचते हैं। यहां पर दो दशकों से यह काम चल रहा है।'

पुलिस ने बिछाया जाल

पुलिस ने बिछाया जाल

पिछले हफ्ते पुलिस बंजारों के पास बिल्ली का मीट खरीदने वाला बनकर पहुंची। हालांकि, उनसे जानकारी निकालना आसान नहीं था क्योंकि वे अंजान लोगों को मीट नहीं बेचते और मना कर देते थे। किसी तरह पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब रही। एक झोले में से 12 बिल्लियां बरामद हुईं जो कि बेहद खराब हालात में थीं। 3 बिल्लियां एक दूसरे बैग में भी मिलीं, हालांकि ये बिल्लियां मर चुकी थीं।

2010 में भी सामने आया था मामला

2010 में भी सामने आया था मामला

2010 में एक रिपोर्ट में कहा था कि नरिकुरवर समुदाय में बिल्‍ली के मांस से बनी बिरयानी शादी के मौके पर बनाई जाती है। इसके अलावा बिल्‍ली के मांस से बना सूप, बेटे के जन्‍म पर बनता है।लोग कहते हैं कि चूंकि बिल्‍ली का मांस सस्‍ता होता है इसलिए लोग इसे खाते हैं।

<strong></strong>नागालैंड चुनाव: 3 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी, NPF का दावानागालैंड चुनाव: 3 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी, NPF का दावा

Comments
English summary
Chennai Police rescue dozen cats trapped for biryani from narikuravas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X