क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus की टेस्टिंग किट बनाने के बेहद करीब पहुंची चेन्नई की ये फर्म

Google Oneindia News

चेन्‍नई। कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के साथ ही भारत सरकार ने अब इससे निपटने के लिए बड़े पैमाने पर जांच की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के परिक्षण को लेकर भारत में अभी लैब की सुविधाएं कम हैं। हालांकि सरकार बहुत जल्द ही देश के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी लैब में कोरोना वायरस की टेस्टिंग सुविधा शुरू कर सकती है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त निजी लैब को भी जल्द ही टेस्ट शुरू करने की अनुमति मिल सकती है। इस बीच चेन्नई स्थित ट्रिवट्रॉन हेल्थकेयर ने एक टेस्‍ट किट बनाया जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इसी के साथ ट्रिवट्रॉन किट बनाने वाला पहला हेल्‍थकेयर बन गया है।

Coronavirus की टेस्टिंग किट बनाने के बेहद करीब पहुंची चेन्नई की ये फर्म

किट को बाजार में आने में 2-3 सप्ताह का समय लग सकता है क्योंकि उसे पहले सरकार द्वारा परीक्षण किया जाएगा। न्‍यूज 18 से खास बातचीत में ट्रिवट्रॉन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ जीएसके वेलु ने कहा कि कंपनी पिछले एक महीने से किट के विकास पर काम कर रही है और इसने अनुसंधान और विकास में पर्याप्त सफलता हासिल की है। केंद्र सरकार ने जर्मनी से एक लाख परीक्षण किट मंगवाने की सूचना दी है क्योंकि यह बढ़ती संख्या को पूरा करने के लिए अपने नैदानिक ​​और परीक्षण तंत्र को तैयार करने के लिए तैयार है।

भारत में कोरोना से 137 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस से देश में मंगलवार सुबह तीसरी मौत हुई। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी और दिल्ली में एक-एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। देश के कई राज्यों से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 137 हो गई। इसमें 22 विदेशी और दिल्ली तथा कर्नाटक में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले दो लोग शामिल हैं।

Coronavirus ने इस कपड़े की दुकान को बना दिया फेमस, लोग ले रहे हैं दूर से सेल्‍फीCoronavirus ने इस कपड़े की दुकान को बना दिया फेमस, लोग ले रहे हैं दूर से सेल्‍फी

वहीं, नोएडा में भी दो नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक इसके सात मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन विदेशी नागरिकों सहित 39, कर्नाटक में आठ, लद्दाख में चार, जम्मू-कश्मीर में तीन और तेलंगाना में चार मरीज हैं। वहीं, राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है।

Comments
English summary
Chennai Firm Close to Developing First India-Made Coronavirus Test Kits.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X