क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करोड़पति निकला चाटवाला, आयकर विभाग के छापे में मिली 1.2 करोड़ की संपत्ति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर आपने अपने इलाके में मशहूर चाटवाले की दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगते हुए देखा होगा, लेकिन शायद ही आपको इस बात का अंदाजा हो कि ये चायवाला करोड़ों की संपत्ति का मालिक हो। पंजाब के पटियाला में जब आयकर विभाग के अधिकारियों ने चाटवाले के यहां छापा मारा तो उन्हें 1.2 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली, जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यह छापेमारी पटियाला के मशहूर चाटवाले के यहां हुई है।

52 लाख का कर देना होगा

52 लाख का कर देना होगा

दरअसल आयकर विभाग के अधिकारियों को चाटवाले पर इसलिए शक हुआ क्योंकि उसने दो साल से अपना आयकर नहीं फाइल किया था, जिसके बाद जब अधिकारियों ने चायवाले की संपत्ति का सर्वे किया तो यह बात सामने आई कि चाटवाले के पास एक करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति है, जिसके बाद चाटवाले को 52 लाख रुपए के आयकर का नोटिस भेजा गया है। जानकारी के अनुसार चाटवाले ने रियल इस्टेट में पैसे लगाकर खूब पैसे कमाएं हैं।

बड़ी बुकिंग लेता था

बड़ी बुकिंग लेता था

जानकारी के अनुसार चाटवाले की यह दुकान पटियाला के सरहिंद रोड पर एक बुकिंग ऑफिस है, जहां से यह चाट की बुकिंग करता है। चाटवाला यहां से शादी और अन्य पार्टियों के लिए थोक का ऑर्डर लेता है। यही नहीं हाल ही में चाटवाले ने दो पार्टी हॉल भी बनवाए हैं। यहां होने वाली पार्टी में ढाई से तीन लाख रुपए तक की कमाई होती थी। अभी तक आयकर विभाग ने चाटवाले की बिक्री का पूरा हिसाब नहीं किया है, लिहाजा अभी उसकी कमाई और बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- शिरडी में बोले मोदी- सरकार का 2022 तक सभी को अपना घर देने का लक्ष्य, आधा काम हो चुकाइसे भी पढ़ें- शिरडी में बोले मोदी- सरकार का 2022 तक सभी को अपना घर देने का लक्ष्य, आधा काम हो चुका

होती है अच्छी कमाई

होती है अच्छी कमाई

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि खाने-पीने की चीजों में काफी ज्यादा मार्जिन होता है और इस चाटवाले का बिजनेस काफी अच्छा था। कई चाटवाले चाट की बिक्री से होने वाली कमाई पर कर नहीं देते हैं। यही वजह है कि अक्सर आयकर विभाग की इस तरह की दुकानदारों पर नजर रहती है। इसी कड़ी में इस दुकानदार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानिए आज की कीमतइसे भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानिए आज की कीमत

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने फिर से बहाल की पुरानी न्‍यूनतम मजदूरी, नहीं काटी जाएगी तनख्वाह

Comments
English summary
Chatwalala was raided in Patiala found crore rupees of undeclared income.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X