क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई प्लेन क्रैश: उड़ान से पहले ही था इंजीनियर सुरभि को अनहोनी का अहसास, पिता को फोन कर हुई थी भावुक

मुंबई प्लेन क्रैश: उड़ान से पहले ही था इंजीनियर सुरभि को अनहोनी का अहसास, पिता को फोन कर हुई थी भावुक

By Rizwan
Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार को चार्टर्ड प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। हादसे का शिकार हुआ पायलट और टेक्नीशियन के परिवार इस हादसे के बाद गंभीर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। हादसे में जिनकी जान गई हैं, उनमें मैंटिनेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता भी शामिल हैं। उड़ान भरने से कुछ घंटे से पहले सुरभि ने अपने पिता को फोन कर आशंका जाहिर की थी कि वो हादसे का शिकार हो सकती है। सुरभि ने सोनीपत में पिता को फोन पर कहा था कि वो एक ऐसे विमान में उड़ान भर रहे हैं, जो ठीक हालत में नहीं है। विमान की हालत देख उन्होंने पिता से पहले ही किसी आशंकी की ओर इशारा किया था।

पिता ने की जांच की मांग

पिता ने की जांच की मांग

सुरभि के पिता एसपी गुप्ता ने बताया है कि गुरुवार सुबह उसन फोन किया और बताया कि आज वो जिस प्लेन में उड़ान भरेंगे वो ठीक हालत में नहीं है। सुरभि के पिता का कहना है कि आखिर पहले से विमान की हालत के बारे में पता होने के बावजूद उड़ान की परमिशन क्यों दी गई। गुप्ता का कहना है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो।

साल 2017 में उनकी शादी सोनीपत के रहने वाले ब्रजेश के साथ हुई। ब्रजेश भी पायलट हैं। अब सुरभि का परिवार सोनिपत में ही रहता है, वहीं सुरभि अपने पति के साथ मुंबई में रहती थी। बताया गया है कि सुरभि गर्भवती थीं, जिसके चलते परिवार और भी ज्यादा गमजदा है।

पायलट के पति ने भी उठाए सवाल

पायलट के पति ने भी उठाए सवाल

इसी हादसे में जिंदगी खोने वाली सह पायलट मारिया जुबेरी के पति प्रभात कठूरिया ने भी कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कहा था कि बीचक्राफ्ट किंग एयर सी 90 जैसे छोटे विमानों के परीक्षण उड़ान के लिए मौसम अनुकूल नहीं है। हम जानते हैं कि विमान 20 साल से ज्यादा पुराना था। ऐसे में इस मामले की जांच हो कि आखिर क्यों उसे उड़ाया गया।

गुरुवार को हुआ हादसा

गुरुवार को हुआ हादसा

ये चार्टर्ड प्लेन जुहू एयरपोर्ट से टेस्टिंग के लिए उड़ा था, तभी क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद प्लेन जलता हुआ एक निर्माणाधीन इमारत से जा टकराया। इस दर्दनाक हादसे ने पांच की जान ले ली। दुर्घटना के वक्त विमान में दो पायलट और दो एयरक्राफ्ट मैनटेनेंस इंजीनियर सवार थे। हादसे में इन चारों की मौत हो गई, जबकि एक राहगीर भी प्लेन क्रैश की चपेट में आ गया और जिसमें उसकी जान चली गई।

मुंबई प्लेन क्रैश: यूपी सरकार की सफाई, 2014 में ही बेच दिया था विमानमुंबई प्लेन क्रैश: यूपी सरकार की सफाई, 2014 में ही बेच दिया था विमान

Comments
English summary
chartered plane crash in mumbai victim maintenance engineer Surabhi Gupta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X