क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के बीच भी चार धाम यात्रा है जारी, रास्तों से बर्फ हटाने का चल रहा है काम

Google Oneindia News

देहरादून, अक्टूबर 25। पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बेमौसम बरसात ने ठंड का एहसास करा दिया है। पिछले कई दिनों से देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इन हालात के बीच चार धाम यात्रा अभी भी जारी है। सोमवार को पहाड़ी राज्यों के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी देखने को मिली। खराब मौसम के बीच उत्तराखंड प्रशासन ने कहा है कि चार धाम यात्रा अभी भी जारी है।

केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आपको बता दें कि चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। बद्रीनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ के मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। ये तीनों तीर्थस्थल बद्रीनाथ धाम में ही शामिल हैं। केदारनाथ धाम से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग रास्ते से बर्फ हटाते दिख रहे हैं ताकि यात्रियों के लिए रास्ता साफ हो सके।

पिछले हफ्ते बारिश की वजह से बंद हो गई थी चार धाम यात्रा

पिछले हफ्ते बारिश की वजह से बंद हो गई थी चार धाम यात्रा

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते चार धाम यात्रा को रोकना पड़ा था, क्योंकि उत्तराखंड में अचानक भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं शुरू हो गई थीं। इन घटनाओं में कई पर्यटकों समेत कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बर्फबारी में फंसने से 10 ट्रेकर्स सहित कम से कम 13 लोगों की मौत भी हुई थी। बर्फबारी और बारिश की वजह से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी प्रभावित हुई थीं। हैलीपैड बर्फ ढकने की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित हुई थी।

Recommended Video

Uttarakhand: मौसम ने बदली करवट, बारिश के बाद बर्फ से ढकी वादियां | वनइंडिया हिंदी
18 सितंबर से शुरू हुई थी चार धाम यात्रा

18 सितंबर से शुरू हुई थी चार धाम यात्रा

आपको बता दें कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए तीर्थयात्रा 18 सितंबर को शुरू हो गई थी। नैनीताल हाईकोर्ट ने पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके यात्रियों के लिए ही यात्रा की अनुमति दी थी। साथ में RT-PCR रिपोर्ट भी साथ में लाने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 5 और लापता ट्रेकर्स के शव बरामद, आपदा से मरने वालों की संख्या हुई 77

English summary
Char Dham Yatra will continue after heavy snowfall in uttarakhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X