क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थम नहीं रहा चारधाम में मौसम का 'तांडव', अब आई है एक नई खबर

Google Oneindia News

weather
उत्तराखंड। चारों धामों में हो रहे मौसम के तांडव पर गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। सभी जिलाधिकारियों को यात्रा रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि गुरुवार को मौसम को देखते हुए यात्रा को लेकर निर्णय लिया जाएगा। सभी उप जिलाधिकारियों से कहा है कि वे चारों धामों के मौसम का अपडेट लगातार देते रहें और यदि कहीं कोई यात्री फंसा है तो उसकी मदद करें।

उधर, केदारनाथ धाम में लगातार तीसरे दिन और बदरीनाथ में दूसरे दिन बर्फबारी के कारण यात्रा रुकी रही। जोशीमठ में करीब दो हजार बदरीनाथ यात्रियों को रोका गया है। मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें- एक और सुखद यात्रा

आइए आपको बताते हैं कि कहां-कहां थम रही है यात्रा और कितने यात्री हो रहे हैं प्रभाव‍ित -

केदारनाथ -

तीसरे दिन भी रुकी रही केदारनाथ यात्रा।
धाम में तीसरे दिन भर होती रही बर्फबारी।
गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में यात्री पंजीकरण का काम बंद।
खराब मौसम के बावजूद मंगलवार को 11 यात्री पहुंचे केदारनाथ।

बदरीनाथ -

बदरीनाथ धाम में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी के कारण यात्रा रुकी।
बदरीनाथ में फंसे लगभग 2000 हजार तीर्थ यात्री।
बदरीनाथ से पांच किमी पहले स्थित रडांग, कंचनगंगा व पागल नाले में ग्लेशियर आने से सड़क बंदphoto4

हेमकुंड साहिब -

बारिश और बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब के रास्ते से बर्फ हटाने में सेना को हो रही दिक्कत।
25 मई को खुलने हैं हेमकुंड के कपाट। खराब मौसम के बावजूद काम पर जुटे हैं जवान।
लोनिवि का दावा 18 मई तक तैयार हो जाएगा अलकनंदा पर पुल।

गंगोत्री, यमुनोत्री -

सोमवार रात से गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी जारी।
गंगोत्री में 2 से 3 इंच बर्फ गिरने से कड़ाके की सर्दी।
मंगलवार को डेढ़ सौ से अधिक यात्री गंगोत्री धाम पहुंचे।

गोमुख ट्रेकिंग पर रोक
-

बर्फबारी को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने गोमुख ट्रेकिंग और पर्वतारोहण पर रोक लगा दी है। गोमुख व तपोवन ट्रेकिंग को गये 50 सदस्यीय दल को गंगोत्री पार्क प्रशासन ने वापस बुला लिया है। रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि मौसम खुलने के बाद ट्रेकिंग और पर्वतारोहण पर जाने की अनुमति दी जाएगा।

हालांकि जल्द ही मौसम में काफी हद तक सुधार की उम्मीद है। लेकिन चारधाम क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने वाला है। यात्रा पर लग रहे ब्रेक पर शासन-प्रशासन ने चिंता जताई है।

Comments
English summary
Char Dham journey is getting disturbed by the bad condition of weather.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X