क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chandrayaan-2 से जुड़ीं लखनऊ की 'रॉकेट वुमेन' रितु करिधाल श्रीवास्तव कौन हैं, जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग हर भारतीय के लिए गौरव का पल तो होगा ही, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी के लोगों के लिए ये और भी ज्यादा गर्व का क्षण होगा। दरअसल, चंद्रयान-2 की मिशन डायरेक्टर रितु करिधाल श्रीवास्तव का लखनऊ से खास जुड़ाव है, क्योंकि वह लखनऊ की ही रहने वाली हैं। अब प्रदेश के लिए इससे अधिक की खुशी की बात क्या होगी कि इस शानदार मिशन को उसकी एक होनहार बेटी के सुपरविजन में ही अंजाम दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि रितु ने भारतीय स्पेस की दुनिया में इतना ऊंचा मुकाम कैसे हासिल किया है।

1997 से इसरो से जुड़ी हैं रितु

1997 से इसरो से जुड़ी हैं रितु

लखनऊ के राजाजीपुरम में एक मध्यम वर्गीय परिवार में पलीं-बढ़ीं रितु ने यहीं के नवयुग गर्ल्स कॉलेज से इंटर करने के बाद हाइयर स्टडीज के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था। उन्होंने यहीं से फिजिक्स से ग्रैजुएशन और फिर पीजी किया। इसके बाद उन्होंने गेट (जीएटीई) पास करके बेंगलुरु में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (आईआईएससी) में एडमिशन लिया। वहां से रितु ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद 1997 में वो इसरो से जुड़ गईं।

'रॉकेट वुमेन' के नाम से लोकप्रिय हैं

'रॉकेट वुमेन' के नाम से लोकप्रिय हैं

भारत की 'रॉकेट वुमेन' के नाम से लोकप्रिय रितु इससे पहले मार्स मिशन या मंगलयान की भी डिप्टी ऑपरेशन्स डायरेक्टर रह चुकी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जब रितु करिधाल को चंद्रयान-2 की मिशन डायरेक्टर बनाए जाने की खबर लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंची तो वहां के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि, "कितना गर्व महसूस होता है कि हमारी छात्र ने न सिर्फ आसमान छू लिया है, बल्कि स्पेस में उससे भी कहीं दूर पहुंच चुकी है। जैसे ही खबर मिली उनके सभी फैकल्टी मेंबर्स ने उनकी कामयाबी पर जश्न मनाया, जिन्होंने उन्हें ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन में पढ़ाया है।"

निजी जीवन में घरेलू और काम में बेहद प्रोफेशनल हैं

निजी जीवन में घरेलू और काम में बेहद प्रोफेशनल हैं

रितु ने जिस वातावरण में इतनी ऊंचाइयां छू ली हैं, वह किसी के लिए भी प्रेरणादायक हो सकती है। अपने माता-पिता के निधन के बाद उन्होंने अपने छोटी बहन वर्षा और छोटे भाई रोहित की अच्छी तरह से परवरिश की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी अनिषा, बेटे आदित्य और पति अविनाश की देखभाल में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने जिस तरह से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाया है, वह किसी मिसाल से कम नहीं है। उनके भाई-बहन कहते हैं, दीदी निजी जीवन में जितनी ही पारंपरिक हैं, स्पेस मिशन को हैंडल करने में उतनी ही प्रोफशन भी हैं। खुद रितु कहतीं हैं कि, तारों ने उन्हें हमेशा अपनी ओर आकर्षित किया। वो हमेशा सोचा करती थीं कि अंतरिक्ष के अंधेरे के उस पार क्या है? विज्ञान उनके लिए विषय नहीं जुनून था।

इसे भी पढ़ें-Chandrayaan-2: भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान की 10 बड़ी और रोचक बातेंइसे भी पढ़ें-Chandrayaan-2: भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान की 10 बड़ी और रोचक बातें

Comments
English summary
Chandrayaan-2's mission director Ritu Karidhal Srivastava is from lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X