क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देवगौड़ा से मिले नायडू, 2019 में BJP को उखाड़ने के लिए कांग्रेस से की साथ आने की अपील

Google Oneindia News

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की। ये मुलाकात बेंगलुरु में देवेगौड़ा के घर पर हुई। इस बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी भी शामिल हुए। इसे 2019 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले हफ़्ते चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अबदुल्ला से भी मुलाकात की थी।

देवगौड़ा से मिले नायडू, 2019 में BJP को उखाड़ने के लिए कांग्रेस से की साथ आने की अपील

इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। देवगौड़ा ने कहा कि नायडू ने मुझसे और कुमारस्वामी से मुलाकात की. इस मुलाकात में केंद्र से एनडीए को उखाड़ फेंकने और इसके लिए रणनीति तैयार करने पर बात हुई। देवगौड़ा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार में समस्याओं का जंजाल खड़ा हो गया है, वैधानिक संस्थाएं खतरे में आ गई हैं। उन्होंने सभी नेताओं से अपील की कि एनडीए को हराने के लिए सभी सेक्युलर नेताओं को एकजुट होकर लड़ना चाहिए ताकि लोगों को समस्याओं से राहत दिलाया जा सके।

साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को भी इसमें शामिल होना चाहिए। देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस को 17 राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन आने वाले चुनावों में परिणाम अच्छे होंगे। बता दें कि दो दिन पहले भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि देश के लिए वास्तविक दिवाली तभी होगी जब केंद्र में राजग सरकार का 'कुशासन' खत्म होगा। मुख्यमंत्री ने केंद्र पर बरसते हुए कहा था कि पिछले महीने चक्रवातीय तूफान 'तितली' की चपेट में आने से तबाह हुए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के पीड़ितों के लिए 'एक पैसा' भी नहीं देकर उसने 'अमानवीय व्यवहार' का प्रदर्शन किया है।

Comments
English summary
AP CM N Chandrababu Naidu has taken the lead and met several leaders to consolidate all secular parties to remove NDA govt in 2019, said JDS leader and Former PM HD Deve Gowda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X