क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chandra grahan 2017: खत्‍म हुआ ग्रहणकाल, अब करें ये 6 जरूरी काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार 7 अगस्‍त को रक्षा बंधन के साथ चंद्र ग्रहण भी पड़ा। यह साल 2017 का दूसरा चंद्रग्रहण था। ग्रहण सोमवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर प्रारंभ हुआ। ग्रहण का इसका मध्य काल 11 बजकर 39 मिनट पर रहा और यह मध्यरात्रि में 12 बजकर 35 मिनट खत्‍म हो गया। इस प्रकार ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 55 मिनट रही। इसे खंडग्रास चंद्रग्रहण भी कहते हैं।

खंडग्रास ग्रहण के बाद क्‍या करें, ये नीचे पढ़ें

Chandra Grahan or Lunar Eclipse on Raksha Bandhan live updates

ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें

  • ग्रहण खत्म होते ही स्नानादि कर नए वस्त्र पहनें।
  • अपने पितरों को याद करें दान करें।
  • अगर आसपास कोई धार्मिक स्थल है तो वहां जाएं। अगर आस-पास घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करनी चाहिए।
  • ग्रहण काल के खत्म होने बाद देवताओं की मूर्तियों को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करना चाहिए।
  • ग्रहणकाल में तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए और ग्रहण खत्म होते ही पौधे को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध कर देना चाहिए।
  • घर में पोंछा लगाकर धूप-बत्ती करनी चाहिए, जिसके सारी निगेटिव ऊर्जा बाहर निकल जाए।

10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ था ग्रहण

  • चंद्र ग्रहण शुरू हो गया है। आज साल 2017 का दूसरा चंद्रग्रहण लग रहा है। ये ग्रहण आज रात 10 बजकर 40 मिनट पर प्रारंभ होगा। इसे खंडग्रास चंद्र ग्रहण भी कहते हैं।
  • इसका मध्य काल 11 बजकर 39 मिनट पर होगा और मोक्ष मध्यरात्रि में 12 बजकर 35 मिनट पर होगा। इस प्रकार ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 55 मिनट रहेगी।
  • ग्रहण के दौरान कैंची का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा दातुन या ब्रश भी नहीं करना चाहिए। फूलों को नहीं तोड़ना चाहिए। साथ ही बालों और कपड़ों को भी साफ नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए।
  • ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाएं अपना जरूर खास ख्याल रखें, उन्हें इस वक्त ना तो घर से निकलना चाहिए।
  • बस थोड़ी देर में चंद्र ग्रहण शुरू होने वाला है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण के दौरान लोग खाना नहीं खाना चाहिए। इसलिए जल्द से जल्द अपना भोजन निपटा।
  • गर्भवती स्त्रियां घर से बाहर न निकलें।
  • थोड़ी देर में चंद्र ग्रहण शुरू होने वाला है। ग्रहण के वक्त ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए लिए आपको ग्रहण के दौरान भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए , लेकिन पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण के वक्त भगवान को हाथ नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में आपको अपने मन में ही भगवान का स्मरण करना चाहिए।
  • ग्रहण के दौरान कुछ मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए।ये मंत्र आपको ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचाएंगे।
  • ऐसा करने से आप बुरे प्रभाव से बच सकते है।

Chandra Grahan or Lunar Eclipse on Raksha Bandhan live updates
  • थोड़ी देर में यानी रात 10 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण शुरू होने वाला है।
  • ग्रहण के वक्त कुछ बातों का ख्याल आपको रखना चाहिए।

  • चंद्रग्रहण वो खगोलीय स्थिति है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सरल रेखा में होते हैं, चंद्रग्रहण केवल पूर्णिमा को घटित हो सकता है। चंद्रग्रहण का प्रकार और अवधि चंद्रमा की स्थिति पर निर्भर करते हैं। चंद्रग्रहण को आप खुली आंखों से देख सकते हैं।
  • ग्रहण काल में शिव या गायत्री मंत्र का जाप करें
  • रक्षा बंधन पर चंद्र ग्रहण Live: गायत्री मंत्र का जाप करें
  • पंडित दिवाकर शास्त्री के मुताबिक आज राखी भी है और सावन का अंतिम सोमवार भी है इसलिए आज चावल दान कीजिए, इससे घर में सुख-शांति का वास होगा और दरिद्रता का विनाश होगा।
  • रक्षा बंधन पर चंद्र ग्रहण: जरूर कीजिए चावल दान LIVE UPDATES
  • पंडितों के मुताबिक दोपहर 1.52 मिनट तक ही राखी बांधी जा सकती है, इसलिए जल्दी कीजिए।
  • भविष्‍य पुराण में वर्णन: राखी के बारे में भविष्य पुराण में वर्णन मिलता है कि देव और दानवों में जब युद्ध शुरू हुआ, तब भगवान इंद्र घबराकर बृहस्पति के पास गए, वहां बैठी इन्द्र की पत्नी इंद्राणी सब सुन रही थी,उन्होंने रेशम का धागा मंत्रों की शक्ति से पवित्र करके अपने पति के हाथ पर बांध दिया, संयोग से वह श्रावण पूर्णिमा का दिन था।
  • मिलिए भारतीय राजनीति के दिग्गज भाई-बहनों की जोड़ी से
  • रक्षा बंधन पर चंद्र ग्रहण Live: तो ऐसे बढ़ेगी भाई की उम्र
  • आज अगर राखी और चंद्रग्रहण है तो आज सावन का आखिरी सोमवार भी है, इस दिन बहनें अगर शिव के साथ चांद की पूजा करें तो इससे उनके भाईयों की उम्र भी बढ़ेगी।
  • रक्षा बंधन पर चंद्र ग्रहण Live: तो ऐसे बढ़ेगी भाई की उम्र
  • ज्योतिष व तंत्र शास्त्र के अनुसार, ग्रहण में किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं।
  • ग्रहण काल से पहले नहाकर साफ कपड़े पहन लें।
  • ग्रहण प्रारंभ होते ही पूर्व दिशा की ओर मुख करके अपने ईष्टदेव को याद कीजिए।
  • प्रमोशन या भाग्योदय के लिए ग्रहण काल के दौरान शिव और कान्हा जी की पूजा कीजिए।
  • रक्षाबंधन पर लग रहा है चूड़ामणि चंद्रग्रहण इसलिए कीजिए ये खास काम
  • कुंवारों के लिए अच्छा नहीं होता ऐसा माना जाता है कि चंद्रग्रहण कुंवारों के लिए अच्छा नहीं होता है क्योंकि सुंदरता का प्रतीक चंद्रमा तो श्रापित है।
  • कुंवारे भाई हो जाए सावधान
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी।
Comments
English summary
Raksha Bandhan 2017 falls on August 7, Monday the holy day of Shravan Purnima. Due to the occurrence of Lunar Eclipse on the same date in India has led to confusion over shubh muhurat timings to tie the rakhi. Here is Live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X