क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शोध में बड़ा खुलासा- दोगुनी रफ्तार से पिघल रहे हैं हिमालय के ग्लेशियर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नैसर्गिक खूबसूरती के लिए मशहूर उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रौद्र हुई धौलीगंगा ने देखते-देखते चमोली शहर में तांड़व मचा दिया। 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता हैं। इस हादसे ने साल 2013 में आई त्रासदी की याद दिला दी। जोशीमठ के धौली गंगा घाटी में अचानक ग्‍लेशियर टूटने और बादल फटने से कई लोग पानी के बहाव में बह गए हैं। एक स्‍टडी में ये बात सामने आई है कि बढ़ते तापमान के कारण 21 वीं सदी की शुरूआत में ही हिमालय के ग्‍लेशियर दोगुनी रफ्तार से पिघल रहे हैं। साल 2019 में प्रकाशित एक अध्‍यन के मुताबिक हर साल आधी बर्फ पिघल रही है जिसके चलते भारत सहित कई देशों के करोड़ों लोगों के लिए पानी की कमी का खतरा पैदा हो गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि भारत, नेपाल, भूटान और चीन में हो रहे जलवायु परिवर्तन के चलते ग्‍लेशियर खत्‍म हो रहे हैं।

शोध में बड़ा खुलासा- दोगुनी रफ्तार से पिघल रहे हैं हिमालय के ग्लेशियर

जून 2019 में जर्नल साइंस एडवांस में प्रकाशित अध्‍यन में सामने आया है कि साल 2000 के बाद से हर साल तेजी से बर्फ पिघल रही है। रिसर्च में ये भी बात सामने आई है कि 1975 से 2000 के मुकाबले ग्‍लेशियरों के पिघलने की रफ्तार दोगुनी हुई है। अमेरिका में पीएचडी कर रहे जोशुआ मौरर ने बताया कि तस्‍वीर साफ है कि इस समय अंतराल में हिमालय के ग्‍लेशियर कितनी तेजी से पिघल क्‍यों रहे हैं। मौरर का कहना है कि रिसर्च में इस बात की गणन नहीं है नेकिन ग्‍लेशियर ने पिछले 4 दशकों में अपने विशाल द्रव्‍यमान के एक चौथाई हिस्‍से को खो सकते हैं।

Recommended Video

Uttarakhand Glacier Tragedy: जानें कैसे बनता और टूटता है ग्‍लेशियर ? | वनइंडिया हिंदी

रिसर्च में यह भी कहा गया है कि ग्‍लेशियर के पिघलने में तापमान का बड़ा योगदान है। साल 1975 से 2000 की तुलना में 2000 से 2016 तक एक डिग्री सेल्‍सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया है। शोधकर्ताओं ने पश्चिम से लेकर पूर्व तक की ओर 2000 KM तक फैले कुछ 650 ग्‍लेशियरों के रिपीट सेटेलाइट चित्रों का विश्‍लेषण किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि 1975 से 2000 तक हर साल ग्‍लेशियर औसतन लगभग 0.25 मीटर बर्फ खो रहे थे, लेकिन 2000 के बाद से हर्फ पिघलने की रफ्तार में लगभग आधा मीटर सालाना की तेजी आई।

चमोली त्रासदी: तपोवन डैम टनल से 16 लोग सुरक्षित निकाले गए, अबतक 10 लोगों की मौत चमोली त्रासदी: तपोवन डैम टनल से 16 लोग सुरक्षित निकाले गए, अबतक 10 लोगों की मौत

Comments
English summary
Chamoli Tragedy: Himalayan Glaciers Melting Twice As Fast Since 2000, Found in Study
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X