क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सचिन पायलट का मोदी सरकार पर हमला, कहा- छोड़नी होगी JEE-NEET परीक्षा पर अपनी जिद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) और जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) परीक्षा 2020 को कराए जाने का विरोध तेजी से बढ़ रहा है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी महामारी के बीच परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया है और इसे लेकर वह शुक्रवार को केंद्र के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस मामले में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि 'अगर हम मामले को उठाते रहे, तो केंद्र सरकार को लोगों की मांग पर विचार करना होगा और इन परीक्षाओं को स्थगित करना होगा।'

Recommended Video

NEET-JEE Exams 2020 : Sachin Pilot बोले- Modi सरकार को लोगों की बात माननी ही होगी | वनइंडिया हिंदी
sachin pilot, rajasthan, congress protest over jee neet, coronavirus, covid, neet, jee, exams, congress, central government, exams amid coronavirus, jee net exams, neet exam, jee exam, neet and jee exam, neet and jee exam date, neet and jee exam schedule, neet jee main update, congress protest over jee neet exams, neet and jee exam news updates in hindi etc, नीट, जेईई, कांग्रेस, कांग्रेस विरोध प्रदर्शन, कोरोना वायरस, जेईई नीट कांग्रेस प्रदर्शन, सचिन पायलट, राजस्थान

उन्होंने आगे कहा कि 'जेईई और नीट परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित करना चाहिए क्योंकि नौजवानों के जीवन और स्वास्थ्य का सवाल है। कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लाखों बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना गलत है, केंद्र सरकार ने जो जिद्द पकड़ी है उसे छोड़ना पड़ेगा।' वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार ​याचिका दायर की और अदालत के 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार करने और सितंबर में होने वाली NEET और JEE परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।

आपको बता दें हाईकमान से आदेश मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में स्थित शास्त्री भवन के सामने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। कुछ ऐसा ही नजारा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी देखने को मिला, वहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रेस कोर्स रोड पर इकट्ठा हुए और धरने पर बैठ गए। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

हालांकि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने स्पष्ट कर दिया है कि जेईई मेन 2020 परीक्षा अपने तय समय पर 1-6 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित होगी। इसके साथ ही नीट-यूजी 2020 परीक्षा का आयोजन भी शेड्यूल के अनुसार, 13 सितंबर को होगा। अपने नोटिस में एनटीए ने कहा है कि बेशक ये महामारी का समय है लेकिन जीवन को रोका नहीं जा सकता है। छात्रों के करियर को लंबे समय तक के लिए जोखिम में नहीं डाला जा सकता और ना ही पूरे अकैडमिक ईयर को बर्बाद किया जा सकता है। इसलिए इन दोनों परीक्षा का आयोजन समय पर होगा।

एनटीए ने कहा कि वायरस से बचाव के लिए सभी उपायों का पालन होगा। परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा। आपको बता दें बहुत से छात्रों और उनके अभिभावकों की मांग है कि नीट और जेईई परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। इनका कहना है कि देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और परीक्षा के कारण इन्हें संक्रमित होने का भी खतरा है। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है, देश के तमाम छात्रों और अभिभावकों का लगातार ये दबाव और आग्रह रहा कि छात्र कब तक पढ़ता रहेगा और इसका एक वर्ष बर्बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने परीक्षा कराए जाने के केंद्र के फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना है कि छात्र और उनके माता-पिता खुद ये चाहतें हैं कि परीक्षा हो।

JEE परीक्षा के लिए एनटीए ने कसी कमर- 10 लाख मास्क, 6600 लीटर सेनीटाइजर का होगा इंतजाम

Comments
English summary
centre will have to consider demands of people and postpone jee neet exams said sachin pilot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X