क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की बड़ी योजना, छोटे शहरों में चलेगी 'मेट्रोलाइट' ट्रेन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छोटे शहरों को ध्‍यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने मेट्रो के तर्ज पर वहां भी 'मेट्रोलाइट' ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। यह ट्रेन उन जगहों पर चलाई जाएंगी जहां यात्रियों की संख्‍या कम होगी। इसकी गति 25 किलोमीटर पति घंटे से अधिक नहीं होगी। जमीन के साथ ही साथ ये ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर भी दौड़ेगी। मेट्रो की तुलना में इसकी लागत कम होने के साथ ही यह मेट्रो के फीडर प्रणाली के तौर पर भी काम करेगी। इसके लिए केंद्र राज्यों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा। मेट्रोलाइट प्रणाली को लेकर केंद्रीय शहरी एक आवास मंत्रालय की तरफ से मानक जारी किए गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल जिस मेट्रो रेल प्रणाली का विकास किया जा रहा है वह उच्‍च क्षमता वाली है। जिसके बड़े शहरों और यात्र करने वाले अधिक लोगों की जरूरत है। आपको बता दें कि भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र में मेट्रो का विस्तार 50 शहरों में करने का वादा किया था।

सड़क से अलग होगा रास्ता

सड़क से अलग होगा रास्ता

मेट्रोलाइट का अपना अलग एक रास्ता होगा। सड़क पर चल रहे यातायात से इसकी गति प्रभावित नहीं हो, इसके लिए जहां जरूरत होगी वहां पर दोनों तरफ बाड़ भी लगाई जाएंगी। यह ट्रेन जमीन के साथ ही एलिवेटेड ट्रैक पर भी दौड़ेगी। हालांकि ट्रेन को एलिवेटेड ट्रैक पर चलाने की अनुमति उसी हालत में दी जाएगी जब उसे भूमि पर चलाना संभव नहीं होगा। खास बात यह है कि पिलर के निर्माण के लिए सड़क के बीचोंबीच मात्र 2.2 मीटर जगह की ही जरूरत होगी।

एक बार में 300 यात्री कर सकेंगे सफर

एक बार में 300 यात्री कर सकेंगे सफर

इस ट्रेन में तीन कोच होंगे। जो एक-दूसरे से जुड़े होंगे। इन लो फ्लोर कोच की जमीन से ऊंचाई 300 से 350 मिमी होगी जबकि एक कोच की लंबाई 33 मीटर के आसपास होगी। तीनों कोचों में 300 यात्री तक सफर कर सकेंगे। कोच स्टेनलस स्टील या फिर एल्यूमिनियम के बने होंगे।

ट्रेन के अंदर मिलेगा टिकट

ट्रेन के अंदर मिलेगा टिकट

मेट्रोलाइट प्रणाली के लिए जो प्लेटफार्म बनाए जाएंगे उनके ऊपर शेड होगा। हालांकि इसमें एएफसी गेट (आटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम), प्लेटफार्म स्क्रीन डोर, एक्स-रे और बैगज स्कैनर नहीं होंगे। टिकट निरीक्षक या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी-वन नेशन वन कार्ड जैसी प्रणाली) को मेट्रोलाइट के अंदर स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। मेट्रोलाइट के जारी किए गए मानकों में कहा गया है कि अगर जांच के दौरान किसी यात्री को बिना टिकट पकड़ा जाता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Read Also- गेस्‍ट हाउस के रूम में खून से भरी गर्लफ्रेंड की मांग, खींची सेल्फी और मार डाला, किया सुसाइडRead Also- गेस्‍ट हाउस के रूम में खून से भरी गर्लफ्रेंड की मांग, खींची सेल्फी और मार डाला, किया सुसाइड

Comments
English summary
Centre govt proposes 'Metrolite' train for small cities, know its facilities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X