क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सस्ती होगी हज के लिए विमान यात्रा, केंद्र सरकार ने 3 एयरलाइंस को चुना

हज यात्रा 2018 में सरकारी सब्सिडी समाप्त करने के बाद सरकार ने भारतीय हज यात्रियों के लिये किराये में भारी कमी की हैं

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बोली प्रक्रिया पूरी करने के बाद केंद्र सरकार ने हाजियों को ले जाने के लिए एयर इंडिया, सऊदी एयरलाइंस और फ्लाईनास को चुना है। इन विमानन कंपनियों को हज यात्रियों के लिए हवाई किराया कम करने के लिए कहा गया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इससे हज पर आने वाला खर्च कम हो जाएगा। नकवी ने कहा कि हज 2018 जहां एक तरफ बिना सरकारी सब्सिडी के होगा, वहीं बहुत समय बाद हज यात्रा के लिए हवाई किराया सबसे सस्ता होगा। इस बार हज यात्रा किराया दिसंबर 2013 में हज 2014 के लिए निर्धारित किराये की तुलना में काफी कम होगा। आपको बता दें कि गया एयरपोर्ट से हाजियों को मक्का और जेद्दा ले जाने का टेंडर सऊदी कंपनी फ्लाईनास को मिला है। 2018 में गया एयरपोर्ट से हाजियों को लेकर उड़ान फ्लाईनास भरेगी।

सब्सिडी खत्म होने का भार 2018 के हज यात्रियों पर नहीं पड़ेगा

सब्सिडी खत्म होने का भार 2018 के हज यात्रियों पर नहीं पड़ेगा

हज यात्रा 2018 में सरकारी सब्सिडी समाप्त करने के बाद सरकार ने भारतीय हज यात्रियों के लिये किराये में भारी कमी की हैं। यह कमी अगल-अलग स्थानों के लिए 15 से 45 प्रतिशत तक की गई है। इस बार हज यात्रा के लिये कश्मीर के यात्रियों को दिल्ली से भी जाने का विकल्प दिया गया है, वहीं इंदौर के हज यात्री भोपाल और मुंबई के रास्ते हज यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंडियन एअरलाइन्स और सऊदी एअरलाइन सात-सात स्थानों से तथा फ्लाईनास विमानन कंपनियों के विमान छह स्थानों से उड़ानें भरेंगे। मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2013 में संप्रग सरकार द्वारा हज 2014 के लिये घोषित मुंबई से हज यात्रा का हवाई किराया 98,750 रूपये था जो अब घट कर 57,857 रूपये हो गया है।

हवाई जहाज के किराए में बड़ी राहत मिली है

हवाई जहाज के किराए में बड़ी राहत मिली है

श्रीनगर से किराया 2013-14 में 1,98,350 रूपये था जो अब घटाकर 1,01,400 रूपये कर दिया गया है. अहमदाबाद से किराया 98,750 रूपये से घटकर 2018 में 65,015 रूपये कर दिया गया है, जबकि औरंगाबाद से किराया 2013-14 में 1,18,450 रूपये से घटाकर 84,946 रूपये कर दिया गया है। दिसंबर 2013 में संप्रग सरकार द्वारा हज 2014 के लिये घोषित बेंगलुरु से हज यात्रा का हवाई किराया 1,04,950 रूपया था जो अब घट कर 82,419 रूपया कर दिया गया है। भोपाल का किराया 1,27,750 रूपये से घटकर 2018 में 91,090 रूपये कर दिया गया है जबकि कोच्चि का किराया 2013-14 में 1,04,950 रूपये से घटाकर 74,431 रूपये कर दिया गया है।

गया से हज यात्रा का किराया 1,46,500 रूपए था जो अब घटकर 98,852 रूपया हो गया है

गया से हज यात्रा का किराया 1,46,500 रूपए था जो अब घटकर 98,852 रूपया हो गया है

गया से हज यात्रा का किराया 1,46,500 रूपये था जो अब घटकर 98,852 रूपया हो गया है जबकि चेन्नई से किराया 1,05,000 रूपये था जो अब 77,181 रूपये हो गया है। गोवा से किराया 2013-14 में 1,27,450 रूपये था जो 2018 में 82,730 रूपये कर दिया गया है। मेंगलूर से किराया पहले 1,45,250 रूपये था जो 2018 में घटाकर 84,280 रूपये कर दिया गया है। वाराणसी से हज यात्रा का किराया 1,12,300 रूपये से घटाकर 2018 में 92,004 रूपये हो गया है। कोलकाता से हज यात्रा का किराया 2013-14 में 1,12,450 रूपये था जो 2018 में 89,589 रूपये कर दिया गया है। लखनऊ से किराया पहले 1,06,750 रूपये था जो 2018 में घटाकर 78,933 रूपये कर दिया गया है, जबकि नागपुर से किराया 1,16,950 रूपये से घटाकर अब 70,680 रूपये हो गया है।

<strong></strong>जेल में मनेगी कार्ति चिदंबरम की होली, 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजे गएजेल में मनेगी कार्ति चिदंबरम की होली, 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजे गए

English summary
Centre government selects three airlines for low cost flights for Haj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X