क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद से सुरंग के जरिए अपने आवास पहुंच सकेंगे उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, जानें कैसी होगी टनल

संसद से सुरंग के जरिए अपने आवास पहुंच सकेंगे उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, जानें कैसी होगी टनल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: संसद से अब उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अपने आवास पर जाने के लिए सुरक्षा के बीच सड़कों से नहीं जाना होगा क्योंकि नई संसद भवन से पीएम और उपराष्ट्रपति आवास के बीच में एक सुरंग का निर्माण होने वाला है। जिसके बाद अब उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री संसद से सुरंग के जरिए अपने आवास पर सीधे पहुंच सकेंगे। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत ये नई संसद भवन बनने वाली है। इस टनल को बनाने का उद्देश्य है कि संसद की कार्यवाही के दौरान वीआईपी मूवमेंट होने पर किसी भी तरह की परेशानी ना हो। वीवीआईपी के मोटरकेड नई संसद के कॉम्पलेक्स के अंदर और बाहर आसानी से आ जा सकेंगे।

Central Vista project

सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित सुरंगें सिंगल लेन में होगीं और इसका इस्तेमाल भी सिर्फ चुनिंदा लोग ही कर सकेंगे। सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट के मुताबिक नया पीएम हाउस और पीएमओ साउथ ब्लॉक की तरफ होगा। वहीं उपराष्ट्रपति का आवास नॉर्थ ब्लॉक की तरफ होगा। इसके अलावा सांसदों का चैंबर संसद के बगल में होगा। जहां पर मौजूदा वक्त में ट्रांसपोर्ट और श्रम शक्ति भवन है।

टीओआई में छपी खबर के मुताबिक ये टनल क्योंकि छोटे खंड में होंगे ऐसे में संसद तक पहुंचने के लिए गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि राष्ट्रपति भवन से इस तरह के लिंक की कोई जरूरत नहीं होती...क्योंकि यह कुछ दूरी पर ही है। सूत्रों ने ये भी कहा है कि नई टनल के लिए सबट्रैनियन रुट्स का प्रस्ताव दिया गया है, वो इसलिए क्योंकि सेंट्रल विस्टा के रिडेवलपमेंट का अहम उद्देश्य संसद परिसर के ऊपर और आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक पहुंच आसान बनाना है।

फिलहाल सेंट्रल विस्टा और लुटियंस बंगला जोन के अदंर कई हिस्सों में सुरक्षा कारणों और वीआईपी मूवमेंट की वजह से बैरिकेडिंग की जाती है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी होती है। इन पब्लिक रूट्स का इस्तेमाल सिर्फ गणतंत्र दिवस परेड जैसे वीआईपी आयोजनों के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 'खिलाफत करने वालों को BJP ऐसे ही चुप कराती है...', अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर IT रेड पर शिवसेनाये भी पढ़ें- 'खिलाफत करने वालों को BJP ऐसे ही चुप कराती है...', अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर IT रेड पर शिवसेना

English summary
Central Vista project Underground Tunnels to Connect PM, V-P Houses all you need to know New Parliament Building
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X