क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी MLC की कंपनी पर मानव तस्करी का आरोप, केंद्र सरकार ने कार्रवाई पर लगाई रोक

रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल एविएशन के सचिव राजीव नयन से ईमेल के जरिए मामले में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के ऊपर बीजेपी एमएलसी के फर्म को बचाने के आरोप लग रहे हैं। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने अपनी ही फर्म के उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें टैक्स चोरी और मानव तस्करी में कथित तौर पर शामिल होने के लिए महाराष्ट्र में भाजपा के एमएलसी प्रसाद दिनेश लाड की विमानन सेवा फर्म को क्लियरेंस देने पर रोक लगा दी गई थी। इससे पहले सेंट्रल सुरक्षा एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट 9 फरवरी 2018 में कहा है कि क्रिस्टल एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने लोगों की भर्ती की और उन्हें नौकरी के लिए दुबई भेजा था। इतना ही नहीं इसके बाद दुबारा 4 अप्रैल को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी यानी BCAS ने आरोप लगाया कि बीजेपी MLC लाड और उनकी पत्नी से जुड़ी क्रिस्टल एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने सहयोगी फर्मों का टैक्स बचाने के लिए फर्जी कर्मचारियों का भुगतान रजिस्टर बनाया।

बीजेपी MLC की कंपनी पर मानव तस्करी का आरोप, केंद्र सरकार ने कार्रवाई पर लगाई रोक

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट के हवाले से यह भी आरोप लगाया गया कि इसी समूह की कंपनियां नौकरी के लिए लोगों को दुबई भेजती है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। लेकिन बजाय मामले की जांच को आगे बढ़ाने के 9 अप्रैल को लाड की अपील पर 18 अप्रैल को मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी और इउअर को नोटिस वापस भेज दिया। इसमें कहा गया कि फर्म को व्यक्तिगत सुनवाई के निर्देश भेजें। साथ ही, मामले में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत रिपोर्ट हासिल कर दो महीने में अंतिम आदेश पास करने को भी कहा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल एविएशन के सचिव राजीव नयन से ईमेल के जरिए मामले में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले को लेकर जब लाड से मामले में संपर्क किया तो उन्होंने सभी आरोपों को आधारहीन और बकवास बताया। BJP के MLC प्रसाद लाड को मुख्यमंत्री के बेहद करीबियों में से माना जाता है। कहा तो ये भी जाता है जब पूरी बीजेपी लाड को पार्टी में लाने के खिलाफ थी तो मुख्यमंत्री ने सबको दरकिनार कर उन्हें अंदर लाया। लेकिन अब मुख्यमंत्री पर प्रसाद लाड को बचाने का गंभीर आरोप लग रहा है। बीजेपी एमएलसी प्रसाद लाड के फर्म पर मानव तस्करी का आरोप है।

बोलीं सरोज खान- रेप के बदले रोजी-रोटी देती है फिल्म इंडस्ट्री , मचा हंगामा, फिर मांगी माफी

Comments
English summary
Central Govt stays action on BJP MLC’s firm for alleged human trafficking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X