क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओवैसी ने मोदी सरकार से पूछा-क्या चीन ने लद्दाख के भारतीय इलाके पर किया है कब्जा?

Google Oneindia News

हैदराबाद। लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से चल रहे विवाद पर अब केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को देश को सच्चाई बतानी चाहिए कि आखिर चीन के साथ क्या बात हुई है। ये चुप्पी किस बात की है। इससे पहले आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सरकार को इस मुद्दे पर घेरा।

Central Govt should tell country what they are talking to Chinese: Asaduddin Owaisi

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को सरकार हमला बोलते हुए पूछा कि, हमारी सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एक-दूसरे से क्या बात कर रहे हैं। केंद्र सरकार को देश को बताना चाहिए कि वह चीन से क्या बात कर रहे हैं। वे शर्मिंदा क्यों हैं और चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? क्या वे हमें बता सकते हैं कि लद्दाख में चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है या नहीं।

Central Govt should tell country what they are talking to Chinese: Asaduddin Owaisi

पूर्वी लद्दाख में करीब एक महीने से सीमा पर जारी गतिरोध को खत्म करने के किए भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को एक बैठक हुई है। चुशूल-मोल्डो इलाके में सैन्य कमांडरों के बीच हुई उच्च स्तरीय वार्ता पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत सौहार्द्रपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुशुल-मोल्डो इलाके में छह घंटे तक हुई बातचीत के बाद भी न तो चीन अप्रैल पूर्व स्थिति में अपने सैनिकों को लौटाने पर राजी हुआ है और न ही अपने ऐतराज कम करने पर।

बता दें, दोनों देशों के बीच बीते मई माह के दौरान सिक्किम के नाकुला से लेकर पैंगोग झील और लद्दाख में गलवान घाटी में सैनिकों के बीच झड़प और आमने-सामने के तनाव की स्थिति बनी हुई है। गलवान घाटी में अब भी चीन और भारत के सैनिक आमने-सामने की स्थिति में तंबू लगाए बैठे हैं। भारत इस इलाके में निर्माण कार्य कर रहा है, जिस पर चीन की ओर से एतराज जताया गया है।

भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल का अमित शाह पर शायराना तंज, कहा- सब को मालूम है 'सीमा' की हकीकत लेकिन दिल...भारत-चीन सीमा विवाद: राहुल का अमित शाह पर शायराना तंज, कहा- सब को मालूम है 'सीमा' की हकीकत लेकिन दिल...

Comments
English summary
Central Govt should tell country what they are talking to Chinese: Asaduddin Owaisi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X