देशभर में फिर से खुलेंगे स्कूल, जल्द एडवाइजरी जारी कर सकता है केंद्र- सूत्र
नई दिल्ली, 28 जनवरी: देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है और इस बीच स्कूल खोले जाने को लेकर एक बड़ी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में स्कूल खोले जाने के संबंध में एक नई एडवाइजरी जारी कर सकती है। एएनआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप से इस बारे में कार्य-योजना बनाने के लिए कहा है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच ही इस समय देश में तेजी से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। कोरोना वायरस ने हालांकि हर उम्र के बच्चों को संक्रमित किया है, लेकिन बच्चों के बीच संक्रमण के गंभीर मामले ना के बराबर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि स्कूल खोले जाने के लिए यह सही समय है। केंद्र सरकार चाहती है कि क्रमबद्ध तरीके और सख्त कोरोना वायरस नियमों के साथ स्कूल फिर से खोले जाएं। हालांकि स्कूल खोले जाने के संबंध में अंतिम फैसला राज्य सरकारों के ऊपर होगा।
'95 फीसदी योग्य आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज'
आपको बता दें कि देश में 15 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि अभी तक देश की 95 फीसदी योग्य आबादी को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई और देश में 2,51,209 नए मरीज सामने आए। इसके अलावा एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,47,443 मरीज ठीक हुए और एक्टिव मामले घटकर 21,05,611 हो गए।