क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 145 नए जिले बन सकते हैं कोरोना हॉटस्पॉट, प्रवासी श्रमिकों की वजह से बढ़े मामले

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लॉकडाउन के पांचवें चरण से पहले केंद्र सरकार ने 145 नए जिलों की पहचान संभावित कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में की है। इनमें से ज्यादातर ग्रामीण इलाके हैं, जहां पिछले तीन हफ्तों में तेजी से मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को इन इलाकों में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकी संक्रमण को रोका जा सके। फिलहाल इन जिलों में अभी 2147 एक्टिक मामले हैं, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 2.5 प्रतिशत ही है। इसके साथ ही इनमें 26 जिले ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

corona

राज्यों के मुख्य सचिवों से बात करते हुए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि भारत में बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत 12 राज्यों के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पहले तो कोरोना के मामले नहीं आए थे, लेकिन पिछले तीन हफ्ते में यहां तेजी से मामले बढ़े हैं। इसके साथ ही पूर्वी भारत के कई इलाके आने वाले दिनों में कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं, क्योंकि यहां हाई रिस्क स्टेट से बड़ी संख्या में लोग वापस लौटे हैं।

WHO में सुधार की पीएम मोदी अपील को मिला इटली का समर्थन, कोरोना वायरस में जांच की भी मांगWHO में सुधार की पीएम मोदी अपील को मिला इटली का समर्थन, कोरोना वायरस में जांच की भी मांग

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में गुरुवार तक लगभग 1.65 लाख मामले सामने आए थे। पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जहां 13 मई से अब तक 75 हजार मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिश जैसे राज्यों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक से बड़ी संख्या में मजदूरों ने वापसी की है। जिस वजह से कोरोना से बचे हुए जिले अब हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे हैं।

24 घंटे में 7964 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 7964 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 265 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे हुई मौतों का ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Comments
English summary
central government marked 145 districts as potential coronavirus hotspots
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X