क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

18 जून से दिल्ली-NCR में सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन, जानिए इस Viral मैसेज का सच

18 जून से दिल्ली-NCR में सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन, जानिए इस Viral मैसेज का सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के साथ-साथ देश में फर्जी मैसेज की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 18 जून से दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन सख्ती से लागू होंगे। अनलॉक 1 में मिले छूट को वापस ले लिया जाएगा। दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजोना कोरोना मरीजों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के मामले बढ़कर 41 हजार को पार कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सख्ती की जा सकती है।

शराब से दिल्ली सरकार को छप्पर फाड़ कमाई, 1 महीने में 300 करोड़ से ज्यादा की बिक्रीशराब से दिल्ली सरकार को छप्पर फाड़ कमाई, 1 महीने में 300 करोड़ से ज्यादा की बिक्री

18 जून से सख्त होगा लॉकडाउन

18 जून से सख्त होगा लॉकडाउन

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 18 जून से एक बार फिर से लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। मैसेज के मुताबिक इस लॉकडाउन के दौरान अनलॉक 1 में मिली छूट वापस हो जाएंगी। इस लॉकडाउन में थोड़ी बहुत ही राहत मिलेगी। इस मैसेज के वायरल होने के बाद सरकारी सूचना प्रदान करने वाले पत्र सूचना कार्यालय PIB ने इसकी जांच की।

Viral मैसेज का सच

Viral मैसेज का सच

PIB ने अआपनी इस जांच में इस मैसेज को फेक मैसेज करार दिया है। पीआईबी के मुताबिक ऐसा कोई आदेश सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है। यह मैसेज पीआईबी की पड़ताल में पूरी तरह के फर्जी पाया गया है। पीआईबी के मुताबिक इस तरह की कोई योजना नहीं है ।

फर्जी निकला मैसेज

फर्जी निकला मैसेज

पीआईबी ने लोगों को ऐसे फर्जी मैसेज से अलर्ट करते हुए कहा है कि लोगों को ऐसे मैसेज से सावधान रहना जाहिए। यानी फैक्ट चेक में ये मैसेज फेक निकला है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण कयास लगाए जा रहे है कि सरकार लॉकडाउन में सख्ती कर सकती है। वर्तमान में देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 320922 हो गई है। वहीं 9195 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो गई है।

दिल्ली में कोरोना का विस्फोट

दिल्ली में कोरोना का विस्फोट

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में इसकी रफ्तार तेज है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2224 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 56 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 41000 के पार हो गई है।

Comments
English summary
Central Government dismisses rumours of total lockdown in Delhi from June 18
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X