क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Census 2021: पहली बार मोबाइल एप के द्वारा भी ली जाएगी जानकारी: गृह मंत्रालय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की 16वीं जनगणना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 2021 की जनगणना पहली ऐसी जनगणना होगी जोकि मिश्रित आधार पर की जाएगी। लोगों से उनके बारे में जानकारी मोबाइल एप के जरिए भी ली जाएगी। इस एप को रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के द्वारा ही तैयार किया जाएगा। इस एप पर लोग खुद अपने बारे में जानकारी जनगणना के दौरान दे सकते हैं। ऐसे में जब परिसीन अधिकारी उनके पास पहुंचे तो उन्हें तथ्यों के मिलान में आसानी होगी।

census

गृहमंत्रालय की ओर से इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उनके द्वारा मोबाइल एप पर दी गई जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इसे सेंसस एक्ट 1948 के तहत पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी लीक होती है तो सजा का ठीक वही प्रावधान होगा जो सामान्य जनगणना के दौरान ली गई जानकारी के लीक होने पर होता है। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी लीक होती है तो सरकारी कर्मचारी और जनगणना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।

बता दें कि जनगणना का कार्यक्रम एक अप्रैल 2020 से शुरू होगा और 30 सितंबर 2020 तक चलेगा। इस बार जनगणना में ब्लाक स्तर पर भी लोगों से जानकारी ली जाएगी, जिससे कि विधानसभा के परिसीमन में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। इस बार सरकार की ओर से जनगणना को लेकर 31 सवाल तैयार किए गए हैं, जिसमे घर की दीवार, छत और स्मार्टफोन तक की जानकारी ली जाएगी। यही नहीं लोगों से किचन, शौचालय आदि की भी जानकारी ली जाएगी। जनगणना के दौरान सरकारी अधिकारी लोगों के घर-घर जाकर उनसे जानकारी लेंगे और सूची तैयार करेंगे।

इसे भी पढ़ें- पेरियार पर दिए बयान पर रजनीकांत ने माफी मांगने से किया इनकारइसे भी पढ़ें- पेरियार पर दिए बयान पर रजनीकांत ने माफी मांगने से किया इनकार

Comments
English summary
Cesus 2021: MHA says first census to be conducted with a mixed-mode approach-a mobile app.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X