क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से कई जगहों पर वोटिंग मशीन में खराबी की खबर सामने आई थी, उसपर मुख्य चुनाव कमिश्नर ओपी रावत ने सफाई दी है। ओपी रावत ने कहा कि अधिकतर जगहों पर जहां वोटिंग मशीन में खराबी की शिकायत आई थी वह वीवीपैट मशीन में थी ना कि ईवीएम मशीन में। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर्स में तकनीकी खराबी आने की वजह से वोटिंग में देरी हुई थी लेकिन इससे चुनाव के नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

ईवीएम में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं

ईवीएम में गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं

रिटायरमेंट के एक दिन पहले ओपी रावत ने कहा कि ईवीएम मशीन का कई बार परीक्षण किया जा चुका है, जिसमे गड़बड़ी की बहुत ही कम गुंजाइश है। वहीं मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान जिन वीवीपैट मशीनों में खराबी सामने आई थी, ,उन्हें वापस भेजा जाएगा, जिससे कि इसकी डिजाइन में जो भी गड़बड़ी है उसे सही किया जा सके। इससे पहले मई माह में जब कैराना, भंडारा-गोंडिया में लोकसभा उपचुनाव कराया गया था तो उस वक्त भी यही शिकायत सामने आई थी।

बहुत कम मशीनों में गड़बड़ी

बहुत कम मशीनों में गड़बड़ी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 3.5 फीसदी वीवीपैट मशीनों को बदला गया था, जिसमे से आधी मशीनों को मॉक टेस्ट के दौरान गड़बड़ी की वजह से बदल दिया गया था। वहीं ईवीएम में गड़बड़ी की बात करें तो इसमे महज 0.5 फीसदी ही गड़बड़ी पाई कई। जबकि मॉक टेस्ट के दौरान इसमे गड़बड़ी का औसत एक फीसदी से भी कम था। रावत ने कहा कि कोई भी गड़बड़ वीवीपैट या ईवीएम मशीन चुनाव के नतीजों को बदल नहीं सकती है। इससे वोटिंग में कुछ देर की देरी हो सकती है जब मतदाता लाइन में लगे हो, लेकिन इसस नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

केजरीवाल ने लगाया था आरोप

केजरीवाल ने लगाया था आरोप

गौर करने वाली बात है कि जब आप के 20 विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओपी रावत पर अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। जिसपर ओपी रावत ने कहा कि कोई भी पार्टी किसी भी एजेंसी पर आरोप ल लगा सकती है, लेकिन जब मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा आरोप लगाता है तो वह तकलीफदायक होता है।

इसे भी पढे़ें- जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने भगत सिंह को आतंकी कहा, मांगी माफी

Comments
English summary
CEC OP Rawat says fault in EVM can delay the voting cant impact the result.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X