CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: साल 2020 में हुए 5 बड़े हादसे, जिसमें धू धू कर जल उठा सेना का विमान
नई दिल्ली, 8 दिसंबर। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत हेलीकॉक्टर हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए। उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 और लोगों की मौत हो गई। वायुसेना का हेलिकॉप्टर MI17- V5 आज तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर के घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में 14 में 13 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे ने पूरे देश को सन्न कर दिया है। इससे पहले भी साल 2020 में कई भीषण हादसे हुए जिसमें वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

8 दिसंबर को कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
वायुसेना का एमआई17 तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में चीफ डिफेन्स ऑफ स्टाफ बिपिन रावत के समेत 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
- 18 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हो गया था एमआई 17 हेलिकॉप्टर
- 18 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस भीषण हादसे में पायलट ने अपनी सूझबूझ के कारण सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
- 25 अगस्त को राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया था। हादसा पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाके में हुआ। इस हादसे में पायलट ने खुद को सुरक्षित बचा लिया था।
- इसे अलावा 11 जून को अरुणाचल में वायुसेना का विमान एएन-32 क्रैश हो गया है। इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की हादसे में मौत हो गई। ये हादसा खराब मौसम के कारँ हुआ था।
- 21 मई को पंजाब के मोगा जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया था। इस भयानक हादसे में पायलट की मौत हो गई।
पीढ़ियों
से
देश
की
सेवा
में
सेना
से
जुड़ा
हुआ
है
CDS
बिपिन
रावत
का
परिवार,
पिता
भी
थे
आर्मी
ऑफिसर