क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली की सभी बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस, महिला सुरक्षा के लिए केजरीवाल ने उठाया कदम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सभी बसों में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। साथ ही हर बस में 10 पैनिक बटन और जीपीएस सिस्टम होगा। पैनिक बटन दबाए जाने पर बस को ट्रैक कर उस तक मदद पहुंचेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ये ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि ये काम इसी महीने से शुरू किया जाएगा और सात महीने में पूरा किया जाएगा।

बसों की होगी लाइव ट्रैकिंग

बसों की होगी लाइव ट्रैकिंग

गुरुवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कैबिनेट ने कुछ अहम फैसले लिए हैं। जिनमें बसों में कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस की शुरुआत करना है। उन्होंने कहा, दुनिया के आधुनिक शहरों के तर्ज पर दिल्ली में एक ऐप के जरिए कहीं से भी बसों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी।

150 करोड रुपए होंगे खर्च

150 करोड रुपए होंगे खर्च

केजरीवाल ने कहा, पिछले डेढ़ साल में बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना के टेंडर तीन बार फेल हो गए थे लेकिन अब यह टेंडर पास हो गया है और इस पर काम शुरू किया जा रहा है। यह सारा सिस्टम महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने में काम आ सकेगा।

केजरीवाल ने बताया कि इस योजना को पूरा होने में करीब 7 महीने का समय लगेगा और इसमें करीब 150 करोड रुपए की लागत आएगी। इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। दिल्ली में जो नई क्लस्टर बस आ रही हैं उन सभी में सीसीटीवी कैमरा और पैनिक बटन लगे हुए हैं लेकिन पुरानी बसों में यह सिस्टम नहीं है। जिनमें सरकार ये सिस्टम लगाएगी। दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की पुरानी मौजूदा करीब 5500 बसें हैं। हर डीटीसी और क्लस्टर बस में 3 सीसीटीवी कैमरा, 10 पैनिक बटन और ऑटोमेटिक व्हीकल लोकेशन सिस्टम लगाया जाएगा।

मुसाफिरों को मिलेगी बस की जानकारी

मुसाफिरों को मिलेगी बस की जानकारी

सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक ऐप तैयार किया जा रहा है, जिससे बस कितनी देर में आएगी उसका पता मुसाफिर को चल जाएगा। इससे बस स्‍टैंड पर इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि हैदराबाद, उन्नाव, मैनपुरी और देश के कई इलाकों में महिलाओं के साथ हिंसा की जघन्य वारदातें सामने आई हैं। जिसके बाद देश में महिला सुरक्षा को लेकर आवाजें उठ रही हैं।

फडणवीस सरकार के आरएसएस से जुड़े ट्रस्ट को स्टांप ड्यूटी माफी के फैसले पर उद्धव की रोकफडणवीस सरकार के आरएसएस से जुड़े ट्रस्ट को स्टांप ड्यूटी माफी के फैसले पर उद्धव की रोक

Comments
English summary
CCTV camera panic button in delhi buses arvind kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X