क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बजट सत्र 31 जनवरी से, एक फरवरी को पेश होगा 'केंद्रीय बजट'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होने जा रहा है। यह बजट सत्र तीन अप्रैल तक चलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारण केंद्रीय बजट 2020 पेश करेंगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से तीन अप्रैल तक दो चरणों में रखने का सुझाव दिया है। उधर सरकार ने बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं।

CCPA recommends holding Budget session in 2 phases from January 31 to April 3, Budget on Feb 1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो चरण में होने वाले बजट का पहला सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक तक चलेगा। वहीं बजट का दूसरा सत्र दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के बीच में करीब एक महीने का अवकाश रखा जाता है। इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों, विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां बजट आवंटन प्रस्तावों का परीक्षण करती हैं।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की बैठक बुलाते हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में जारी नरमी को देखते हुए सरकार इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये उपायों की घोषणा कर सकती है। राष्ट्रपति ने केंद्रीय बजट से पहले दोनों सदनों को संबोधित करेंगे।

वहीं दूसरी ओर इस बजट के पेश होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। 5 जनवरी को MyGov ट्विटर हैंडल से बजट को लेकर ट्वीट कर किसान की हालत और शिक्षा में सुधार के संबंध में सुझाव मांगे गए थे। पीएम मोदी ने बुधवार को इसे रिट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लिखा, केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आशा, आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ता है। मैं आप सभी को इस वर्ष के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने को आमंत्रित करता हूं।

संस्कृत विवि के छात्रसंघ चुनाव में NSUI की भारी जीत, ABVP का सूपड़ा साफसंस्कृत विवि के छात्रसंघ चुनाव में NSUI की भारी जीत, ABVP का सूपड़ा साफ

Comments
English summary
CCPA recommends holding Budget session in 2 phases from January 31 to April 3, Budget on Feb 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X