क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जंपसूट पहनकर CBSE NET की परीक्षा देने गई थी छात्रा, टीचर ने लौटा दिया घर, फेसबुक पर लिखी उत्‍पीड़न की कहानी

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सीबीएसई नेट की परीक्षा देने गई एक लड़की को डीपीएस सिलीगुड़ी की टीचर ने इसलिए परीक्षा में नहीं बैठने दिया क्‍योंकि उसने जंपसूट पहना था। आपको बता दें कि जंपसूट एक तरह का मॉडर्न ड्रेस है जिसमें पैंट और शर्ट जुड़े हुए होते हैं। लड़की ने अपने साथ हुए उत्पीड़न का दर्द फेसबुक में बयां किया है। दिल्ली युनिवर्सिटी में अंग्रेजी में मास्टर्स करने वाली तिरना सेनगुप्ता का 8 जुलाई को दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी में सीबीएसई द्वारा आयोजित नेट का एक्जाम था। तिरना ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि एक्जाम देने जाते से गेट पर निरीक्षकों ने मुझसे मेरे ड्रेस को लेकर कहा कि आपने ऐसी ड्रेस पहना है आप परीक्षा नहीं दे सकती हैं। उन्होंने मुझे घर लौट जाने को कहा।

जंपसूट पहनकर CBSE NET की परीक्षा देने गई थी छात्रा, टीचर ने लौटा दिया घर, फेसबुक पर लिखी उत्‍पीड़न की कहानी

तिरना ने लिखा- कपड़ों को लेकर किए गए सवालों पर मुझे काफी शर्मिदगी महसूस हुई। मैं पहले भी जंपसूट पहन कर कई परीक्षा दे चुकी हूं क्योंकि इस तरह की ड्रेस मेरे लिए कंफर्टेबल है। आपको बता दें कि पहले नेट की परीक्षा यूजीसी कराती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से इसे सीबीएसई कराती है। नेट की परीक्षा में ड्रेसकोड के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है। केवल इलेक्ट्रॉनिक सामान और घड़ी लेकर आप परीक्षा नहीं दे सकते। सीबीएसई नेट की परीक्षा देने गई एक लड़की को डीपीएस सिलीगुड़ी की टीचर ने इसलिए परीक्षा में नहीं बैठने दिया क्योंकि उसने जंपसूट पहना था।

वहीं तिरना ने कहा- ''मुझे मेरे कपड़ों को लेकर काफी शर्मिदा किया गया। लेकिन कई ऐेसे उम्मीदवार भी थे जिन्हें घड़ियों के साथ एंट्री दी जा रही थी। उन्होंने कहा- मैं जरूर नेट की परीक्षा के लिए ड्रेस कोड के दिशानिर्देशों का पालन करती अगर कोई गाइडलाइन होती तो''। उन्होंने कहा- ''न तो मैं घड़ी पहनकर आई थी इसके अलावा एडमिट कार्ड और बाकी जरूरी चीजें मेरे पास थी। वहीं सिर्फ मेरे कपड़ों की वजह से मुझे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई''। सेनगुप्ता ने कहा कि मैंने डीपीएस के टीचरों से पूछा भी कि मुझे क्यों नहीं भीतर जाने दिया जा रहा है लेकिन उन्होंने मुझे अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद मैं घर गई और सलवार कमीज पहनकर आई तब मुझे परीक्षा में बैठने दिया गया।

Comments
English summary
In an unusual incident a student was sent home for not wearing proper clothes. The incident took place in West Bengal’s Siliguri and was asked by invigilators to go home and change the attire, the aspirant was not allowed to give exam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X