क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोर्ड की कॉपियां गलत जांचने पर सीबीएसई ने छह शिक्षकों को किया निलंबित

दसवीं और बाहरवीं बोर्ड की कॉपी जांचने में गंभीर गलतियां करने पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छह शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीबीएसई ने शिक्षकों के खिलाफ ये कड़ा कदम तब उठाया है जब कॉपी की दोबारा जांच में 55 अंकों की गड़बड़ी देखी गई।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दसवीं और बाहरवीं बोर्ड की कॉपी जांचने में गंभीर गलतियां करने पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छह शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीबीएसई ने शिक्षकों के खिलाफ ये कड़ा कदम तब उठाया है जब कॉपी की दोबारा जांच में 55 अंकों की गड़बड़ी देखी गई। छात्रों ने जब अपनी कॉपी दोबारा जांच के लिए भेजी तो उन्हें 55 अंकों तक कम मार्क्स मिले हुए थे। सीबीएसई ने स्कूलों को इन शिक्षकों के निलंबन के आदेश दे दिए हैं।

CBSE

सीबीएसई ने कॉपी को गलत जांचने के लिए छह शिक्षकों के निलंबन के आदेश दिए हैं। सीबीएसई ने ये आदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड की कॉपियों को जांचने में हुई गंभीर गलती के बाद उठाया है। शिक्षकों ने बोर्ड की कॉपी जांचने में गंभीर गलतियां की थी। छात्रों को 50-55 अंकों तक कम मार्क्स दिए गए थे। दोबारा जांच में ये गलती पकड़े जाने पर सीबीएसई ने इसके लिए जिम्मेदार शिक्षकों को निलंबित करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सीबीएसई ने संबंधित स्कूलों को आदेश भी दे दिया है।

बुधवार को सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा, 'बोर्ड ने इस संबंध में दिल्ली सरकार को खत लिखा है और सरकारी स्कूल के 3 जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। 3 शिक्षक प्राइवेट स्कूलों के थे, जिनके निलंबन के लिए आदेश दिए गए हैं।' इसके साथ ही सीबीएसई इलाहाबाद और देहरादून में भी इस तरह के मामले में लिप्त 15 शिक्षकों को निलंबित करने के बारे में सोच रहा है।

इन शिक्षकों ने 10वीं और 12वीं की कॉपयों में काफी गंभीर गलतियां की थी। इन शिक्षकों ने छात्रों के नंबर में 50-55 अंकों तक की गड़बड़ी की थी। एनबीटी के अनुसार दिल्ली की एक छात्रा को अंग्रेजी में 16 नंबर दिए गए थे, लेकिन कॉपी की दोबारा जांच में उसके नंबर 80 हो गए। इस तरह एक अन्य छात्र को एक विषय में 44 अंक मिले थे, लेकिन दोबारा जांच में उसे 95 अंक दिए गए।

Comments
English summary
CBSE To Suspend Teachers For Miscalculating 10th-12th Board Exam Copies, Tells School To Take Action.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X