CBSE 12th के रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने शेयर किया मीम, Chellam Sir ने जानिए क्या कहा?
नई दिल्ली, 29 जुलाई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस हफ्ते क्लास 12th के रिजल्ट जारी करने की उम्मीद थी, लेकिन जब परिणाम नहीं आए तो बच्चों के माता-पिता परेशान होकर बोर्ड से सोशल मीडिया के जरिए सवाल पूछने लगे, जिसके जवाब में सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ऐसा ट्वीट किया है, जो उन सवालों के साथ-साथ उनकी परेशानी को कम करते हुए गुदगुदाने वाला है। बुधवार को सीबीएसई ने 'द फैमिली मैन' सीजन 2 के किरदारों का मीम बनाकर शेयर किया, जिसमें श्रीकांत तिवारी और चेल्लम सर हैं।

सीबीएसई की ओर से शेयर किए गए मीम में मनोज बाजपेयी, जो वेब शो में श्रीकांत तिवारी का लीड रोल करते हैं, वो चेल्लम सर को कॉल करके पूछ रहे होते है कि सर वो... अथर्व का सीबीएसई रिजल्ट कब आएगा? मैं बहुत चिंतित हूं, जिसके बाद चेल्लम सर ने उन्हें सब्र रखने की नसीहत देते हुए कहते हैं कि एक मिनिमम पैरेंट मत बनो श्री, जल्द ही आएगा। बता दें कि सीरीज में अथर्व श्रीकांत का बेटा है।
Don't be a Minimum G̶u̶y̶ Parent.#StayCalm #StayHopeful#CBSEResults #CBSE
cc @BajpayeeManoj @rajndk @Suparn @sharibhashmi @sumank pic.twitter.com/M0WaXGiCib
— CBSE HQ (@cbseindia29) July 28, 2021
दरअसल, पैरेंट्स के लगातार रिजल्ट आने के सवालों के बीच सीबीएसई की ओर से शेयर किए गए मीम पर अब लोगों को खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। अब तक इस ट्वीट पर 10800 लाइक आ गए हैं। वहीं 1300 के करीब कमेंट भी बोर्ड को मिले हैं।
CBSE Revised Syllabus 2022: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया संशोधित सिलेबस
आपको बता दें कि इस मीम में चेल्लम सर को दिखाने का यह मतलब है कि शो में उनको जब भी फोन किया जाता था तो वो हर चीज की जानकारी रखते थे। ऐसे में उनको लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी कई मीम्स बन चुके हैं, जिसमें यूजर्स ने उनकी तुलना गूगल से कर दी थी। वहीं अब एक बार फिर उनका मीम वायरल हो गया है। वहीं लोग भी अब बोर्ड से उन्हीं के अंदाज में सवाल कर रहे हैं।