क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE Paper Leak: HRD मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई, ये अधिकारी हुए निलंबित

सीबीएसई के पेपर लीक होने की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई की।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीबीएसई पेपर लीक मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दो टीचर और एक कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 12वीं क्लास का पेपर लीक होने के मामले में की गई है। वहीं सीबीएसई बोर्ड में तैनात अधिकारी केएस राना को निलंबित कर दिया गया है। केएस राना एग्जाम सेंटर पर पर्यवेक्षक थे। उनके काम में गड़बड़ी पाई गई थी।मानव संशाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ये जानकारी दी है।

CBSE Paper Leak: HRD मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई, ये अधिकारी हुए निलंबित

मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने कहा, 'अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निर्देश पर बोर्ड ने के एस राणा को निलंबित कर दिया है। एक औपचारिक जांच शुरू की गई है।' बताया जाता है कि अधिकारी पर्यवेक्षण में सुस्त पाया गया, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है। उधर रविवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि दो टीचर और एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

सीबीएसई के पेपर लीक होने की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई की। रात करीब 9.30 बजे सीबीएसई मुख्यालय पर छापा मारा। मुख्यालय के सभी 11 फ्लोर में देर रात तक गहन छानबीन जारी थी। इससे पहले, एसआईटी ने शनिवार दिनभर एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और सीबीएसई के एक कर्मचारी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उनके खुलासों के आधार पर देर रात छापेमारी की गई। एसआईटी के दो डीसीपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल छानबीन में जुटा था।

जांच में पता चले तथ्यों के आधार पर सीबीएसई के कर्मचारियों को देर रात मुख्यालय में ही बुलाकर पूछताछ की गई। छापे की सही-सही कार्रवाई का ब्योरा देर रात तक पता नहीं चला था। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि पेपर सेट करने से लेकर उसे सेंटरों तक भेजने की प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं।

ब्लैक बोर्ड पर सुसाइड नोट लिख शिक्षक ने रिटायरमेंट के एक दिन पहले क्लासरूम में खुद को लगाई आग

Comments
English summary
CBSE Paper Leak Case: K S Rana, CBSE Board Official Who was Supervising Examination Centre Suspended
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X