क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE Class 10 Result 2019: CBSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, इन 5 तरीकों से चेक करें परिणाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीबीएसई ने सोमवार दोपहर 10वीं रिजल्ट(CBSE 10th Result 2019) घोषित कर दिया। रिजल्ट ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर घोषित किया गया। इसके अलावा स्टूडेंट इन वेबसाइट्स, और SMS Organiser पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE announces 2019 Class 10th results these 5 other option to check result

1- cbseresults.nic.in पर जाकर चेक करें परिणाम

स्टूडेंट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in वेबसाइट पर जाएं। वहां पर 10 वीं रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद स्टूडेंट्स यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2- SMS के जरिए ऐसे देखें

सीबीएसई के स्टूडेंट एसएमएस के माध्यम से भी अपना 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें cbse 10 [अपना रोल नंबर] लिखकर 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया) पर मैसेज करना होगा।

<strong>CBSE 10th Result 2019 Live: सीबीएसई के 10वींं के नतीजे घोषित, यहां देंखे रिजल्ट</strong>CBSE 10th Result 2019 Live: सीबीएसई के 10वींं के नतीजे घोषित, यहां देंखे रिजल्ट

3- UMANG मोबाइल ऐप के जरिए

10वीं के स्टूडेंट अगर वेबसाइट पर लोड के चलते अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो वे अपने रिजल्ट को UMANG मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वहीं पर मौजूद ऑप्शन पर जाकर अपना रोल नंबर डाल रिजल्ट देख सकते हैं।

4-आईवीआर सिस्टम से देखें रिजल्ट

10 के जिन छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं दिख पा रहा है तो वे कॉल करके भी अपना 10वीं का परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें इन नंबरों पर कॉल करना होगा। इसे लिए वे एमटीएनएल के फोन से इन नंबरों पर 011-24357276, 011-28127030, 55530 (आइडिया), 54321223 (टाटा टेलीसर्विस) और 54321202 (एयरटेल) पर कॉल्स कर सकते हैं।

5- SMS Organizer के जरिए रिजल्ट
सीबीएसई 2019 का 10वीं का रिजल्ट माइक्रोसॉफ्ट होस्ट कर रहा है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट माइक्रोसॉफ्ट के ऐप SMS Organiser पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को SMS Organizer पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के रिजल्ट देख सकेंगे। स्टूडेंट पहले गूगल प्ले से SMS Organizer ऐप डाउनलोड करें, इसके बाद प्री-रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले ऐप के जरिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में ऐप रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी मांगेगा। जानकारी भरने के बाद जैसे ही CBSE नतीजे जारी करेगा। आपको अपना स्कोर कार्ड ऐप पर ही मिल जाएगा, फिर चाहे आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी हो या ना हो।

<strong>VIDEO: मां राबड़ी के सामने कार्यकर्ताओं से भिड़े तेज प्रताप, बीच में ही मंच छोड़कर भागे</strong>VIDEO: मां राबड़ी के सामने कार्यकर्ताओं से भिड़े तेज प्रताप, बीच में ही मंच छोड़कर भागे

Comments
English summary
CBSE announces 2019 Class 10th results these 5 other option to check result
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X