क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीरव मोदी के घोटाले की जांच कर रही टीम सहित CBI की 6 यूनिट का नहीं है कोई 'बॉस'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े करोड़ों रूपए के पीएनबी घोटाले की जांच को हेड कर रहे सीबीआई अफसर राजीव सिंह को निर्धारित समय से पहले ही उनके मूल कैडर त्रिपुरा में वापस भेज दिया गया था। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया था जब एजेंसी नीरव मोदी और चोकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस देने की योजना बना रही थी। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई के 6 यूनिट को हेड करने वाले पद खाली पड़ें हैं।

CBI unit probing Nirav Modi case is headless, 6 joint director vacant too

वहीं द प्रिंट के अनुसार, कई बड़े मामलों की जांच में शामिल 6 सीबीआई यूनिट अभी बिना हेड के फंक्शन में हैं। इनमें पीएनबी घोटाले की जांच करने वाली टीम भी शामिल है।

सीबीआई की 6 यूनिट में हेड के पद खाली

सीबीआई की 6 यूनिट में हेड के पद खाली

जॉइंट डायरेक्टर राजीव सिंह को त्रिपुरा भेज दिया गया था जबकि जॉइंट डायरेक्टर नीना सिंह को राजस्थान भेज दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, अभी भी 4 जॉइंट डायरेक्टर के पद खाली पड़े हैं। सीबीआई अफसर राजीव सिंह बैंक सिक्योरिटी और फ्रॉड सेल की कमान संभाल रहे थे, जो कि 13,500 करोड़ के पीएनबी घोटाले की जांच करने वाली यूनिट है। इसमें एक आईडीबीआई बैंक के जनरल मैनेजर के खिलाफ 445 करोड़ के धोखाधड़ी का मामला भी है, 19.03 करोड़ का एक और घोटाला, 824.15 करोड़ का घोटाला जिसमें चेन्नई के कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के एसबीआई के नेतृत्व में 14 बैंकों के एक ग्रुप से फ्रॉड, शामिल है।

राजीव सिंह पीएनबी घोटाले की कर रहे थे जांच

राजीव सिंह पीएनबी घोटाले की कर रहे थे जांच

राजीव सिंह ICICI बैंक-वीडियोकॉन लोन केस की प्रारंभिक जांच भी कर रहे थे। नीना सिंह स्पेशल क्राइम जोन को लीड कर रही थीं जिसने कई मामलों का खुलासा किया, इनमें गुरूग्राम स्कूल और कोठारी गैंगरेप और हिमाचल में एक हत्या का मामला भी शामिल है। दोनों केस स्थानिय पुलिस के लचर रवैये के बाद सीबीआई को सौंपे गये थे। नीना सिंह शीना बोरा केस में भी सुपरवाइजरी अफसर थीं।

कोई केस नहीं होगा प्रभावित-सीबीआई

कोई केस नहीं होगा प्रभावित-सीबीआई

वहीं इन तबादलों पर एक अधिकारी ने बताया कि ये रूटीन तबादले हैं और पद रिक्त होने का मतलब ये नहीं है कि कोई केस इस कारण प्रभावित होगा। जोन के जॉइंट डायरेक्टर अतिरिक्त चार्ज देख रहे हैं, इसलिए ये कहना ठीक नहीं होगा कि ये यूनिट बिना किसी हेड के काम कर रही हैं। वास्तव में, जॉइंट डायरेक्टर केस को सुपरवाइज करते हैं और अपडेट लेने का काम करते हैं। इन पदों पर भर्तियां जल्द ही होंगी।

English summary
CBI unit probing Nirav Modi case is headless, 6 joint director vacant too
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X