TMC नेता के भाई के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, अभिषेक बनर्जी के हैं करीबी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पार्टी नेताओं पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। कोयला तस्करी मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ के बाद अब सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एजेंसी विनय मिश्रा के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करवाने पर विचार कर रही है।

बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता विनय मिश्रा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के काफी करीब हैं। सूत्रों के मुताबिक पशु तस्करी के मामले में टीएमसी नेता विनय मिश्रा पहले ही मुख्य आरोपी हैं और उनके देश छोड़कर भागने की आशंका है। आरोप पत्र में सीबीआई पहले ही कह चुकी है कि विनय मिश्रा फरार चल रहे हैं। इस मामले में प्रदेश के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी तलब किया गया है, सोमवार को उनसे पूछताछ की जाएगी।
आपको बता दें कि भारत से बांग्लादेश के बीच मवेशियों की तस्करी मामले में सीबीआई ने 18 फरवरी, 2021 को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत में एक आरोप पत्र दायार किया था। सीबीआई ने इस मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार सहित 6 अन्य लोगों के कथित रूप से शामिल होने की बात कही है। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में टीएमसी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पार्टी के लिए नई मुसिबत बन गई है। इससे पहले सीबीआई ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा एवं उनकी बहन मेनका गंभीर से भी अवैध कोयला खनन मामले में पूछताछ की थी।