क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YSRCP के बागी सांसद के खिलाफ 826 करोड़ रुपए के PNB घोटाले में CBI ने दर्ज किया केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, इस बीच सीबीआई ने पार्टी के बागी सांसद के खिलाफ कथित तौर पर बैंक फर्जीवाड़ा मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार वाईएसआरसीपी के बागी सांसद कानुमुरू रघु रामकृष्णा राजू और उनकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने कथित तौर पर बैंक फर्जीवाड़ा मामले में केस दर्ज किया है। बता दें कि राजू और उनकी पत्नी कानुमुरू रमा देवी व 9 अन्य लोगों का नाम पंजाब नेशनल बैंक के साथ फर्जीवाड़ा मामले में सामने आया था, जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि इन लोगो ने बैंक के साथ 826 करोड़ रुपए के लोन में फर्जीवाड़ा किया है।

Recommended Video

PNB Scam: 826 करोड़ का PNB घोटाला,CBI ने YSRCP के बागी सांसद के पर दर्ज किया केस | वनइंडिया हिंदी
MP

सीबीआई ने हैदराबाद, मुंबई और आंध्र प्रदे के पश्चिम गोदावरी जिले में 11 अलग-अलग ठिकानों पर गुरुवार को इस मामले में छापेमारी की थी। गौरतलब है कि पिछले महीने राजू ने सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी की आलोचना की थी और वाईएसआसीपी को हिंदू विरोधी दल कहा था। लोकसभा में शून्य काल के दौरान सांसद ने कहा था कि आंध्र प्रदेश में हिंदू मंदिरों को सुनियोजित तरीके से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पार्टी के विरोध के बावजूद सांसद सदन में बोलते रहे और उन्होंने इस मामले में हिंदू कमीशन बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कि हम हिंदू बहुसंख्यक हैं, हमारे साथ अल्पसंख्यकों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। सांसद के इस बयान के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

सांसद के अलावा उनकी पत्नी और बेटी कोटागिरी इंदिरा प्रियदर्शिनी, इंड भारत थर्मल पॉवर लिमिटेड (राजू कंपनी के डायरेक्टर हैं) व 7 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। ये सभी लोग किसी ना किसी तौर पर कंपनी में अलग-अलग पदों पर हैं। इन लोगों पर यह केस पीएनबी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार कंपनी ने बैंक से 2014-18 के दौरान लोन लिया था। यह लोन 300 मेगावाट के पॉवर प्लांट के लिए दिया गया था। लेकिन पर्यावरण की दिक्कतों की वजह से यह प्रोजेक्ट उतरा जिले से तूतीकोरिन चला गया। बैंक का आरोप है कि कंपनी ने बैंक का कर्ज वापस करने की बजाए दूसरी जगह यह पैसा दे दिया।

इसे भी पढ़ें- 'वन नेशन वन राशन कार्ड' स्कीम को लागू करने में रामविलास पासवान ने निभाया अहम रोल, जानिए इसकी पीछे की वजहइसे भी पढ़ें- 'वन नेशन वन राशन कार्ड' स्कीम को लागू करने में रामविलास पासवान ने निभाया अहम रोल, जानिए इसकी पीछे की वजह

Comments
English summary
CBI books rebel YSRCP MP for alleged 826 crore rupees PNB scam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X