क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB : हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया 280 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस

थोड़े दिनों पहले आयकर विभाग ने देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारियों में से एक नीरव मोदी के घर समेत 50 दफ्तरों पर छापेमारी की थी।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीबीआई ने अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ 280 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी उनके भाई और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। 280 करोड़ के इस धोखाधड़ी के खेल में नीरव मोदी के बिजनस पार्टनर्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। सीबीआई ने बैंक के कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

बैंक के साथ धोखाधड़ी का आरोप

बैंक के साथ धोखाधड़ी का आरोप

पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी शिकायत में बताया था कि नीरव मोदी, उनके भाई नीशाल मोदी और उनकी पत्नी अमी ने अपनी कंपनी में गलत घाटा दिखाकर बैंक के साथ धोखा किया था। ये सभी लोग डायमंड आर यूएस, स्टेलर डायमंड, सोलर एक्सपोर्टस नाम की कंपनी में पार्टनर हैं। सभी लोगों ने मिलकर बैंक को चूना लगाने का काम किया था। 31 जनवरी को आयकर अधिकारियों ने नीशाल मोदी और फायरस्टार डायमंड के मालिक के यहां पर छापा मारा था। आई-टी विभाग ने स्कैनर के तहत इनके दिल्ली, सूरत और जयपुर में भी छापा मारा था। नीरव मोदी की लंदन, न्यूयॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, बीजिंग और मकाऊ में डिजाइनर आभूषण बुटीक हैं।

आयकर विभाग ने मारा था छापा

आयकर विभाग ने मारा था छापा

थोड़े दिनों पहले आयकर विभाग ने देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारियों में से एक नीरव मोदी के घर समेत 50 दफ्तरों पर छापेमारी की थी। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी में कैश, ज्वैलरी और कई दस्तावेज जब्त किए गए थे जो कथित तौर पर कर चोरी से जुड़े थे। आयकर विभाग ने मोदी के मुंबई स्थित ऑफिस और घर, दिल्ली स्थित घर और जयपुर व सूरत स्थित यूनिट पर रेड मारी थी। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश की सबसे बड़ी डायमंड कंपनियों में से एक गीतांजली ग्रुप के दफ्तरों पर भी रेड मारी थी। आयकर विभाग मोदी से जुड़ी आधा दर्जन कंपनियों की जांच कर रहा है, जिसमें फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, फायरस्टार इंटरनेशनल एंड स्टालर डायमंड व अन्य कंपनियां शामिल हैं।

2016 में आई भारत के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में नीरव मोदी

2016 में आई भारत के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में नीरव मोदी

फोर्ब्स इंडिया की 2016 में आई भारत के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में नीरव मोदी का नाम भी था। उनकी संपत्ति 1.74 बिलियन डॉलर (1.1 लाख करोड़ रुपए) बताई गई थी। नीरव मोदी अपनी मंहगी ज्वैलरी के लिए जाना जाता है। उनकी एक ज्वैलरी की कीमत 50 करोड़ रुपए तक होती है। क्रिस्टी ज्वैलरी ऑक्शन (2010) में नीरव मोदी की कंपनी फायर स्टार डायमंड का गोलकोंडा नेकलेस 16.29 करोड़ रुपए में बिका और नीरव मोदी ब्रांड को ग्लोबल पहचान मिली थी।

<strong></strong>अंतर्राष्ट्रीय वजहों से शेयर बाजार में आई गिरावट : वित्त सचिव हसमुख अधियाअंतर्राष्ट्रीय वजहों से शेयर बाजार में आई गिरावट : वित्त सचिव हसमुख अधिया

Comments
English summary
CBI books billionaire Nirav Modi in Rs 280 crore cheating case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X