क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल में पादरी ने किया रेप, दिल्ली के ईसाई सन्न

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) दिल्ली और देश के बहुत से भागों में चर्चों पर हमलों की खबरों के बीच केरल से खबर है कि पुलिस ने कैथलिक पादरी के खिलाफ अपने ही समुदाय की एक नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी पादरी फिलहाल फरार है।

Catholic father is absconding after rape charges in Kerala

इस बीच, राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार और ईसाई समाज के प्रतिनिधि आर.वी. स्मिथ ने केरल की घटना पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि अब हमारे लोग किसे दोष देंगे। इस बार तो गड़बड़ हमारे समाज के भीतर के ही इंसान ने ही की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से दिल्ली तक की ईसाई बिरादरी सन्न है।

पहले भी हुआ था रेप

बता दें कि पिछले साल मई में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब त्रिशूर के एक कैथलिक पादरी को नौ साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गरीब परिवार की बच्ची को नई ड्रेस दिलाने का प्रलोभन देकर फादर राजू कोकन ने उसका यौन शोषण किया था।

गायब पादरी

आरोपी 41 वर्षीय फादर एडविन फिग्रेज़ कोट्टापुरम कैथलिक संगठन का सदस्य है। लड़की की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद से वह गायब है। पुलिस ने बताया कि जनवरी के बाद से नाबालिग लड़की का कई बार शोषण किया गया है। 28 मार्च को पादरी ने जब उसका यौन शोषण किया तो उसने अपनी मां को सारी बात बता दी। इसके बाद मां ने पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई।

शोषण किया

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि एडविन की रुचि क्रिस्चन धार्मिक गीतों में है और उसने ऐसे कई गानों को कंपोज भी किया है। आरोप के मुताबिक लड़की की रुचि भी संगीत में है और इसी बात का फायदा उठाकर उसने उसका शोषण किया। कोट्टापुरम कैथलिक संगठन की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रया नहीं आई है। बिशप हाउस के रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि सभी पादरी पवित्र सप्ताह के आयोजन में व्यस्त हैं। ईसाई समुदाय गुड फ्राइडे और ईस्टर वाले सप्ताह को पवित्र सप्ताह के रूप में मनाता है।

Comments
English summary
Catholic father is absconding after rape charges in Kerala. This is not the first such incident involving a Catholic father.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X