क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#CastingCouch: ऋचा चड्ढा बोलीं- बेवजह ही तिल का ताड़ बनाया जा रहा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कास्टिंग काउच पर जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के बयान पर हंगामे का दौर जारी है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी कुछ ऐसा कह दिया जिस पर विवाद बढ़ सकता है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग कास्टिंग काउच के मुद्दे को बेवजह ही तिल का ताड़ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी इंडस्ट्री में होता है। ऋचा चड्ढा ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि आखिर बॉलीवुड को ही क्यों अकेले निशाना बनाया जा रहा है?

बॉलीवुड को ही क्यों अकेला निशाना बनाया जा रहा: ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड को ही क्यों अकेला निशाना बनाया जा रहा: ऋचा चड्ढा

दरअसल कास्टिंग काउच के खिलाफ तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच की चर्चा शुरू हो गई। इसी मुद्दे पर कोरियोग्राफर सरोज खान ने एक बयान में कहा कि ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है, यहां तो हर कोई ये ही सोचता है कि कैसे उसे कोई लड़की अकेले में मिल जाए। हर कोई बस लड़की पर हाथ साफ करना चाहता है लेकिन हमारी इंडस्ट्री में लड़की को केवल रेप करके छोड़ा नहीं जाता है बल्कि उसे रोजी-रोटी भी देते हैं।

ऋचा चड्ढा ने क्या कहा...

ऋचा चड्ढा ने क्या कहा...

सरोज खान के इस बयान पर धीरे-धीरे हंगामा बढ़ने लगा। आखिरकार सरोज खान ने अपने बयान पर माफी मांग ली। बावजूद इसके कास्टिंग काउच पर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है लोग कास्टिंग काउच के मुद्दे को बेवजह ही तिल का ताड़ बना रहे हैं। इस विवाद से क्या लगता है कि बॉलीवुड में सभी लोग खराब और गैरजिम्मेदार हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सभी इंडस्ट्री में होता है, ऐसे में बॉलीवुड को ही क्यों अकेला निशाना बनाया जा रहा है?

सरोज खान ने दिया बयान फिर मांगी माफी

सरोज खान ने दिया बयान फिर मांगी माफी

बता दें कि कास्टिंग काउच को लेकर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये कड़वा सच है। ऐसा मत सोचिए कि संसद या फिर दूसरी काम करने की जगहें इससे बची हुई है। यह समय है कि भारत खड़ा हो और कहे 'Me Too'। रेणुका चौधरी ने सीधे तौर पर कहा कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है। यह हर जगह होता है, ये एक कड़वा सच है।

Comments
English summary
Casting Couch: Richa Chadda on Saroj Khan says I think people are making mountain of molehill.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X