क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Hate Story 2' में बोल्ड सीन देने वाली सुरवीन चावला पर 40 लाख की धोखाधड़ी का केस, पति और भाई पर भी मुकदमा

टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सुरवीन चावला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। केस सुरवीन, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह के खिलाफ फिल्म 'नील बटे सन्नाटा' के को-प्रोड्यूसर पंकज गुप्ता और उनके पिता सतपाल गुप्ता ने दर्ज करवाया है।

Google Oneindia News
Surveen Chawla
नई दिल्ली। टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सुरवीन चावला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। केस सुरवीन, उनके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविंदर सिंह के खिलाफ फिल्म 'नील बटे सन्नाटा' के को-प्रोड्यूसर पंकज गुप्ता और उनके पिता सतपाल गुप्ता ने दर्ज करवाया है। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
पंकज गुप्ता से ऐसे हुई सुरवीन की मुलाकात

पंकज गुप्ता से ऐसे हुई सुरवीन की मुलाकात

फिल्मों में अपने बोल्ड सीन और दमदार एक्टिंग से नाम बनाने वालीं सुरवीन चावला पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोप होशियारपुर के बिजनेसमैन सतपाल गुप्ता ने लगाया है। सतपाल गुप्ता का आरोप है कि सुरवीन ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर उन्हें और बेटे को 40 लाख का चूना लगाया है। सतपाल सिंह ने कहा, 'सुरवीन का भाई मनविंदर मेरे बेटे पंकज को जानता था और उसी ने उसे सुरवीन और उसके पति अक्षय से मिलवाया। उसने कहा कि वो तीनों साथ मिलकर फिल्में बनाने का काम करते हैं। साल 2014 में वो पंकज मिले और कहा कि वो जार पिक्चर्स मुंबई के साथ मिलकर 'निल बटे सन्नाटा' फिल्म बना रहे हैं।'

रिलीज के बाद 70 लाख रुपये देने का किया था वादा

रिलीज के बाद 70 लाख रुपये देने का किया था वादा

सतपाल गुप्ता ने आगे बताया कि उन तीनों ने पंकज से कहा कि अगर वो उन्हें 1 करोड़ का लोन दे देगा, तो फिल्म की रिलीज पर उसे फायदा होगा। गुप्ता 51 लाख रुपये देने के लिए राजी हो गया लेकिन पैसे ट्रांसफर करते वक्त किसी खानी के चलते केवल 40 लाख ही ट्रांसफर हो पाए। पैसे जार पिक्चर्स के अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे। गुप्ता ने बताया कि इसके बाद सुरवीन ने उनसे बोला कि फिल्म रिलीज के बाद 6 महीने के अंदर उन्हें 70 लाख रुपये वापिस मिल जाएंगे। फिल्म 22 अप्रैल, 2016 को रिलीज हुई और तब तक तीनों ही पंकज से ईमेल के जरिये कॉन्टैक्ट में थे। (फोटो: पति अक्षय ठक्कर के साथ सुरवीन चावला)

नहीं आया सुरवीन चावला का कोई बयान

नहीं आया सुरवीन चावला का कोई बयान

इसके बाद से तीनों का व्यवहार एकदम बदल गया। गुप्ता ने बताया कि इसके बाद फिल्म के अकाउंट के बारे में लाख बार पूछने के बाद भी उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी। जब उन्होंने खुद जानकारी निकाली तो ये देखकर हैरान रह गए कि उनके दिए 40 लाख अकाउंट स्टेटमेंट में अक्षय ठक्कर के नाम से दिख रहे थे। सुरवीन चावला, उनके पति और भाई की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Comments
English summary
Case Of Fraud Registered Against Actress Surveen Chawla, Her Husband And Brother By Co-Producer Of Film Nil Battey Sannata.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X