क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में कार खरीदना हुआ महंगा, वन टाइम पार्किंग शुल्‍क 18 गुना बढ़ा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍लीवालों के लिए नए साल से पहले बुरी खबर आई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने शहर के तीनों नगर निगमों द्वारा भेजी गई पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी की सिफारिश को मंजूरी दे दी है, जिससे कार खरीदारों को 2019 में ज्‍यादा वन टाइम फीस चुकानी होगी। नए आदेश के बााद पार्किंग शुल्क अब 6,000 से 75,000 रुपये तक देना पड़ेगा। निवर्तमान परिवहन आयुक्त वर्षा जोशी ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि नया पार्किंग शुल्क 01 जनवरी 2019 से लागू होगा। दूसरी ओर पार्किंग शुल्‍क में बढ़ोतरी के फैसले पर राज्य परिवहन प्राधिकरण ऑपरेटर्स एकता मंच ने कड़ी आपत्ति जताई है। मंच के प्रवक्ता श्याम लाल गोला ने कहा कि हम वृद्धि के खिलाफ सोमवार को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसका हम पर नकारात्मक असर पड़ेगा और जरूरत पड़ी तो हम हड़ताल करेंगे।

 01 जनवरी 2019 से दिल्‍ली में कार खरीदना हुआ महंगा

दिल्ली परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार, वन टाइम पार्किंग फीस अब 6,000 से 75,000 रुपये देना पड़ेगा। निवर्तमान परिवहन आयुक्त वर्षा जोशी ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि नया पार्किंग शुल्क एक जनवरी 2019 से लागू होगा। गौरतलब है कि परिवहन विभाग एमसीडी की ओर से पार्किंग शुल्क वसूल करता है।

एमसीडी का दावा है कि दिल्ली में पार्किंग ढांचे का निर्माण करने के लिए यह शुल्क लिया जाता है। शुल्क में बढ़ोतरी करने का तीनों नगर निगमों का प्रस्ताव काफी समय से लंबित था, जिसे परिवहन आयुक्त ने अब मंजूरी दे दी। आदेश के अनुसार, किसी वाहन की कीमत के आधार पर निजी कारों और एसयूवी के लिए वन टाइम पार्किंग शुल्‍क 6,000 से 75,000 रुपये होगा, जो मौजूदा 4,000 रुपये की दर से 18 गुना ज्यादा है।

उत्तर दिल्ली नगर निगम आयुक्त का कार्यभार संभालने वाली वर्षा जोशी ने बताया कि वाहन पंजीकरण के दौरान शुल्क देने की प्रक्रिया केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अधिसूचना के जरिए निर्धारित की गई है, ना कि परिवहन विभाग की ओर से। दूसरी ओर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने कहा, 'मुझे ऐसे किसी फैसले के बारे में जानकारी नहीं है।'

English summary
Cars to get costlier in Delhi as govt approves hike in one-time parking charges
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X