क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर की छत पर आदमी ने 4 करोड़ में बना डाला प्लेन, मां ने मंगलसूत्र और भाई ने घर गिरवी रखकर की मदद

एक आदमी ने अपनी जिंदगी के 19 साल ऐसे काम में लगा दिए जिससे आज पूरे देश में उनका नाम हो रहा है। मुंबई के रहने वाले कैप्टन अमोल यादव ने कई संघर्षों का सामना करते हुए एक एयरक्राफ्ट तैयार किया है जिसे उड़ाने की इजाजत उन्हें मिल गई है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Mumbai: Amol Yadav ने 19 साल में बनाया Aircraft, 4 साल बाद मिली उड़ाने की इजाज़त । वनइंडिया हिंदी
Amol Yadav

मुंबई। एक आदमी ने अपनी जिंदगी के 19 साल ऐसे काम में लगा दिए जिससे आज पूरे देश में उनका नाम हो रहा है। मुंबई के रहने वाले कैप्टन अमोल यादव ने कई संघर्षों का सामना करते हुए एक एयरक्राफ्ट तैयार किया है जिसे उड़ाने की इजाजत उन्हें मिल गई है। सबसे हैरानी की बात ये है कि अमोल ने ये एयरक्राफ्ट अपने घर की छत पर 19 सालों में तैयार किया है। उन्होंने इस एयरक्राफ्ट का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा है।

2011 में बना एयरक्राफ्ट, अब मिली उड़ने की इजाजत

2011 में बना एयरक्राफ्ट, अब मिली उड़ने की इजाजत

अमोल यादव जेट एयरवेज में बतौर डिप्टी चीफ कार्यरत हैं। हवा में उड़ने का उन्हें ऐसा जुनून है कि घर में खुद ही एयरक्राफ्ट बना डाला। अमोल ने 19 साल पहले इस एयरक्राफ्ट को बनाने की शुरुआत की थी। उनका ये एयरक्राफ्ट साल 2011 में बनकर तैयार हो गया था लेकिन उसे उड़ाने की इजाजत अमोल को अब जाकर मिली है।

एयरक्राफ्ट बनाने में लगा दिया सबकुछ

एयरक्राफ्ट बनाने में लगा दिया सबकुछ

इस एयरक्राफ्ट को बनाना इतना आसान नहीं था। एक एयरक्राफ्ट को बनाने की लागत ही इतनी है कि किसी के भी कदम पीछे छूट जाएं। अमोल ने इस एयरक्राफ्ट को बनाने में जिंदगी की सारी कमाई झोंक दी। उनके भाई ने घर गिरवी रखकर और मां ने मंगलसूत्र बेचकर उन्हें पैसे दिए। 19 साल की मेहनत और 4 करोड़ रुपयों की लागत के बावजूद जब उन्हें एयरक्राफ्ट उड़ाने के मौका नहीं मिला तो वो निराश हो गए।

6 मीटर के एयरक्राफ्ट में 6 लोग बैठ सकते हैं

6 मीटर के एयरक्राफ्ट में 6 लोग बैठ सकते हैं

अमोल का एयरक्राफ्ट साल 2011 में बनकर तैयार हो गया था लेकिन इसका सर्टिफिकेट मिलने में 6 साल लग गए। डीजीसीए ने अब जाकर अमोल को सर्टिफिकेट दिया है जिसके बाद अब वो ये प्लेन उड़ा सकते हैं। अमोल ने 6 मीटर का एयरक्राफ्ट तैयार किया है जिसमें 6 लोग बैठ सकते हैं।

अब एक और एयरक्राफ्ट बनाने की तैयारी

अब एक और एयरक्राफ्ट बनाने की तैयारी

अमोल का ये एयरक्राफ्ट इसी साल फरवरी में मेक इन इंडिया एग्जीबिशन में भी प्रदर्शित हुआ था। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और पीएम मोदी की मुलाकातों के बाद आखिर अमोल को सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके बाद वो एक और एयरक्राफ्ट बनाने की तैयारी में है जिसमें 19 लोगों के बैठने की सुविधा होगी।

8वीं फेल Trishneet Arora, जिसने 23 साल में ही खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, TAC Security के हैं CEO8वीं फेल Trishneet Arora, जिसने 23 साल में ही खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, TAC Security के हैं CEO

Comments
English summary
Captain Amol Yadav Builds Aircraft On Terrace In 19 Years, Finally Got Certificate To Fly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X